SUV सेगमेंट में Maruti Suzuki का बड़ा प्लान, इस साल लॉन्च करेगी ये कारें

मारुति सुजुकी इंडिया भविष्य में घरेलू यात्री वाहन सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए तेजी से बढ़ते एसयूवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर विचार कर रही है। घरेलू यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पिछले साल के 48 प्रतिशत से घटकर इस साल 45 प्रतिशत रह गई है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2022 11:17 AM IST

ऑटो डेस्क। पीवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बनाए रखने के लिए मारुति सुजुकी एसयूवी लाइन-अप को मजबूत करेगी। कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा कि इस साल मारुति की कुल बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है क्योंकि एसयूवी सेगमेंट बहुत तेजी से बढ़ा है।

3 फीसदी घटी बिक्री
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया भविष्य में घरेलू यात्री वाहन सेगमेंट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए तेजी से बढ़ते एसयूवी क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने पर विचार कर रही है। घरेलू यात्री वाहन सेगमेंट में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पिछले साल के 48 प्रतिशत से घटकर इस साल 45 प्रतिशत रह गई है।

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today, 6 March 2022 : पेट्रोल-डीजल के दामों में लगने वाली है आग, रिकॉर्ड बढ़ोतरी की आशंका

Latest Videos

एसयूवी के कॉम्पीटिशन मारूती हुई पीछे
इस प्रकार, यह अब पिछले कुछ वर्षों में एसयूवी के क्षेत्र में उभरे विभिन्न सब सेगमेंट में अंतराल को भरने की कोशिश कर रहा है। गैर-एसयूवी सेगमेंट में, कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पिछले पांच वर्षों में बढ़ रही है, लेकिन कुछ एसयूवी सब-सेगमेंट में, यह कॉम्पीटिशन से पीछे है। मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, 'इसलिए हम अपने एसयूवी पोर्टफोलियो को मजबूत करना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- Buell SuperTouring 1190 debut, दुनिया की सबसे तेज प्रोडक्शन टूरिंग बाइक का दावा

एसयूवी सेगमेंट में 46 ब्रांड
फिलहाल ऑटो इंडस्ट्री के एसयूवी सेगमेंट में 46 ब्रांड हैं और मारुति के पास इनमें से दो मॉडल हैं- ब्रेजा और एस-क्रॉस। श्रीवास्तव ने कहा, "इसका मतलब है कि हमारे पोर्टफोलियो को मजबूत करने की जरूरत है और हम आगे भी यही करने की उम्मीद करते हैं।"

20 वर्षो से बेस्ट सेलिंग कंपनी
उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा में वृद्धि के बावजूद मारुति पिछले 20 वर्षों से पीवी सेगमेंट में हावी रही है। हालांकि, इस साल मारुति की कुल बाजार हिस्सेदारी में कमी आई है क्योंकि एसयूवी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा, "आज, यह उद्योग का 38 प्रतिशत है जबकि पिछले साल यह 32 प्रतिशत था। इसलिए, जाहिर तौर पर इसका हम पर प्रभाव पड़ता है।"
ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 5 Electric two wheelers, फरवरी महीने में किसे किया गया सबसे ज्यादा पसंद

श्रीवास्तव ने आगे कहा कि एसयूवी स्पेस में विभिन्न सब-सेगमेंट उभरे हैं जो तेज गति से बढ़ रहे हैं जैसे लाइफस्टाइल सेगमेंट, एंट्री एसयूवी, मिड-साइज एसयूवी और हाई-एंड एसयूवी कैटेगरी। उन्होंने कहा, "Sub-segments उभरे हैं और प्रत्येक सैगमेंट अब रुचि लेने के लिए काफी स्कोप है, प्रीमियम एसयूवी को छोड़कर, जो कि बाजार के एक प्रतिशत से भी कम है।"

ये भी पढ़ें- Tesla Cybertruck की प्राइज बताने के लिए मजबूर हुए Elon Musk, कहा- ऐसा वाहन बनाना आसान नहीं
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता