2022 Ertiga को नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक (Progressive Smart Hybrid technology) के साथ ऑपरेट किया जाएगा। कंपनी ने बुकिंग ओपन कर दी है। इस कार को 11 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।
ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki) ने गुरुवार को नेक्स्ट-जेन एर्टिगा एमपीवी ( next-gen Ertiga MPV) के लिए बुकिंग शुरू करने का ऐलान किया है। इसे जल्द ही एक नए रुपरंग में पेश किया जा रहा है। इस नए अवतार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। ग्राहक फेसलिफ्ट मॉडल को 11,000 रुपये की टोकन अमाउंट पर प्री-बुक कर सकते हैं। अपकमिंग Ertiga को एक्सटीरियर के साथ ही केबिन के अंदर माइकक्रो डिज़ाइन अपडेट मिलने की उम्मीद है, इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट स्क्रीन और improved upholstery मिलेगी।
ये भी पढ़ें- Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda
जबरदस्त इंजन मिलेगा
2022 Ertiga को नेक्स्ट-जेन K-सीरीज़ 1.5-लीटर डुअल जेट, ड्यूल VVT इंजन प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक (Progressive Smart Hybrid technology) के साथ ऑपरेट किया जाएगा। मॉडल पर ट्रांसमिशन ड्यूटी पैडल शिफ्टर्स के साथ एक एडवांस छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा ऑपरेट किया जाएगा। 2022 Ertiga S-CNG अब ZXI वैरिएंट में भी उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें- Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी
fuel-efficienct होगी कार
अपकमिंग मॉडल में एक नया डिजाइन, एडवांस शोधन और बेहतर fuel-efficiency के साथ-साथ नए जमाने की तकनीक और नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसके फ्रंट ग्रिल डिज़ाइन में बदलाव देखने को मिलेगा, हेड लाइट और टेल लाइट डिज़ाइन पर माइनर स्टाइल चेंज और अलॉय मेटल के लिए एक फ्रेश डिज़ाइन की उम्मीद की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
एडवांस तकनीक से लैस होगी कार
नई अर्टिगा में एडवांस कनेक्टेड कार तकनीक (advanced connected car technology) सुजुकी कनेक्ट और एक 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव (Shashank Srivastava, Senior Executive Director (Marketing & Sales), Maruti Suzuki India Limited ) ने कहा, "हमें विश्वास है कि अगली पीढ़ी की अर्टिगा ग्राहकों को और अधिक फ्यूल एफीशिएंट, शक्तिशाली, तकनीकी रूप से एडवांस और स्टाइलिश कार ग्राहकों को मिलेगी। उम्कंमीद के मुताबिक कंपनी इसी महीने ये कार बाजार में उपलब्ध करा सकती है। ग्राहक इसे तत्काल बुक कर सकते हैं। कंपनी ने बुकिंग ओपन कर दी है। इस कार को 11 हजार रुपए में बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज