2022 MARUTI BREZZA के साथ Maruti Suzuki Baleno का CNG वैरिएंट अगले महीने होगा लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

Published : May 30, 2022, 10:25 AM IST
2022 MARUTI BREZZA के साथ Maruti Suzuki Baleno का CNG वैरिएंट अगले महीने होगा लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

सार

इंडो-जापानी ऑटोमेकर जून के महीने में बहुप्रतीक्षित न्यू-जेन मारुति ब्रेज़ा लॉन्च करेगी। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसकी प्री-बुकिंग डीलरशिप लेवल पर पहले ही शुरू हो चुकी है।

ऑटो डेस्क. मारुति सुजुकी जल्द ही सेकेंड जनरेशन के ब्रेज़ा और बलेनो सीएनजी सहित दो नए मॉडल पेश करेगी। दोनों मॉडलों के बाद कंपनी की नई मिड-साइज़ एसयूवी होगी जिसे टोयोटा के साथ सह-विकसित किया जाएगा। इसके 2022 के त्योहारी सीजन के करीब सड़कों पर उतरने की सूचना है। इंडो-जापानी ऑटोमेकर जून के महीने में बहुप्रतीक्षित न्यू-जेन मारुति ब्रेज़ा लॉन्च करेगी। हालांकि अभी इसकी ऑफिसियल लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की गई है। इसकी प्री-बुकिंग डीलरशिप लेवल पर पहले ही शुरू हो चुकी है। डिजाइन, फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में 2022 मारुति ब्रेजा अपने मौजूदा मॉडल से काफी अलग होगी।

2022 MARUTI BREZZA

एसयूवी अपडेटेड 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो मौजूदा मोटर की तुलना में अधिक ईंधन कुशल होगी, इसके प्रति सिलेंडर सेटअप में दो इंजेक्टर देखने को मिलेगा। इसमें नया 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। नई ब्रेज़ा को सीएनजी किट विकल्प के साथ भी उपलब्ध कराया जा सकता है। फीचर के हिसाब से ये पहले से ज्यादा लोडेड होगी. एसयूवी नए स्मार्टप्ले प्रो+ इंटरफेस, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 एयरबैग और एक बड़ा 9.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करेगी।

MARUTI BALENO CNG 

मारुति सुजुकी नई बलेनो हैचबैक का सीएनजी वर्जन तैयार कर रही है जो आने वाले महीनों में आएगी। मॉडल फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन का उपयोग करेगा। गैसोलीन यूनिट वर्तमान में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। नई मारुति बलेनो सीएनजी केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाएगी। इसका माइलेज फिगर करीब 25kmpl होगा। हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट की कीमतें उनके पेट्रोल वेरिएंट (संभवतः लगभग 60,000 रुपए – 70,000 रुपए) की तुलना में अधिक होने का अनुमान है। वर्तमान में, बलेनो मॉडल लाइनअप 6.35 लाख रुपए से 9.49 लाख रुपए की कीमत सीमा के भीतर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः- 

500KM रेंज के साथ लॉन्च हुई Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार, 60 लाख रुपए है कीमत, इस दिन शुरु होगी बुकिंग

ये हैं दुनिया की टॉप 5 सबसे महंगी सुपर बाइक, टॉप स्पीड और कीमत जान चौंक जाएंगे

PREV

Recommended Stories

Hyundai i20 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ दिसंबर 2025 तक!
Mahindra Offers: महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 3.80 लाख रुपए तक का बंपर डिस्काउंट