मारुति स्विफ्ट डिज़ायर ने रचा इतिहास, हासिल किया 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग

मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट डिज़ायर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल कर इतिहास रच दिया है। यह मारुति की पहली कार है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।

rohan salodkar | Published : Nov 8, 2024 1:09 PM IST

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की कारें कम कीमत, कम रखरखाव और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन सुरक्षा के मामले में थोड़ी पीछे रह जाती थीं। मारुति सुजुकी की अब तक कोई भी कार क्रैश टेस्ट में सुरक्षा मानकों पर खरी नहीं उतरी थी। लेकिन पहली बार, नई मारुति स्विफ्ट डिज़ायर ने 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्टिंग में नई मारुति स्विफ्ट डिज़ायर ने 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग प्राप्त की है।

नई मारुति स्विफ्ट डिज़ायर लॉन्च के लिए तैयार है। इसका आकर्षक डिज़ाइन सबका ध्यान खींच रहा है। होंडा अमेज़ को टक्कर देने वाले डिज़ाइन में नई डिज़ायर कार चमक रही है। फीचर्स, नया स्टाइल समेत कई खूबियां इस कार में हैं। मारुति सुजुकी होने के कारण इसकी कीमत भी किफायती होगी। इन सबके बीच क्रैश टेस्ट रेटिंग जारी हो गई है।

Latest Videos

मारुति स्विफ्ट डिज़ायर कार ने ग्लोबल NCAP टेस्ट में वयस्क सुरक्षा में 34 में से 31.24 अंक और बच्चों की सुरक्षा में 49 में से 39.20 अंक हासिल किए हैं। इस तरह, इसे कुल मिलाकर 5-स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग सबसे ज्यादा सुरक्षा रेटिंग है। टाटा की लगभग सभी कारें, महिंद्रा समेत कुछ कारों ने भारत में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। अब इस लिस्ट में मारुति स्विफ्ट डिज़ायर भी शामिल हो गई है। यह मारुति की पहली 5-स्टार रेटिंग वाली कार है।

नई मारुति डिज़ायर 11 नवंबर को लॉन्च होगी। अब उत्सुकता और बढ़ गई है। यह कार पेट्रोल और CNG इंजन में उपलब्ध होगी। मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प भी उपलब्ध हैं। इसमें 1.2 लीटर 3 सिलेंडर इंजन है। पेट्रोल कार 82 PS पावर और 112 Nm टॉर्क देगी। CNG वेरिएंट 70 PS पावर और 102 Nm टॉर्क देगा।

पेट्रोल मैनुअल कार 24.79 किमी प्रति लीटर और ऑटोमैटिक कार 25.71 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी। CNG वेरिएंट 33 किमी प्रति किलो का माइलेज देगा। इसकी शुरुआती कीमत 6.70 लाख रुपये होने का अनुमान है।

इस कार में अत्याधुनिक फीचर्स हैं। सभी LED लाइट्स दी गई हैं। 9 इंच का टचस्क्रीन, 15 इंच के अलॉय व्हील, वायरलेस फोन चार्जर, ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल समेत कई फीचर्स उपलब्ध हैं। सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मारुति ने 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump