अमेरिका निवासी मयूर श्री (Mayur Shree) नाम के भारतीय ने अपने पिता को गिफ्ट करने बुगाटी शिरॉन सुपरकार (bugatti chiron supercar) खरीदी है। वैसे बुगाटी कारों की कीमत 12 करोड़ रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस जेट विमान जैसी सुविधाओं से सुसज्जित कार की कीमत 21 करोड़ से अधिक है।
ऑटो डेस्क। अमीरी दिखाने का शौक भी अजीब होता है, कभी जरुरत ना होने पर लोग सबसे महंगी चीजें खरीदने के लिए तैयार हो जाते हैं। कारों के मामले में ये शौक जरा ज्यादा देखने को मिलता है। बुगाटी कंपनी लग्जरी और सुपरकार बनाने के लिए जानी जाती है, इसकी कीमतें इतनी अधिक होती हैं कि करोड़पति की रेंज से भी बाहर हो जाती हैं। यही वजह है कि ये लिमिटेड एडीशन में ही कार का प्रोडक्शन करती है। बॉलीवुड सेलेब्रिटी यूं तो अपनी यूनिक च्वाइस बताकर महंगी कारें खरीदते हैं लेकिन बुगाटी कारों को खरीदने की हिम्मत ये सुपरस्टार भी नहींं जुटा पाते हैं । वहीं अमेरिका निवासी मयूर श्री (Mayur Shree) नाम के भारतीय ने अपने पिता को गिफ्ट करने बुगाटी शिरॉन सुपरकार (bugatti chiron supercar) खरीदी है। वैसे बुगाटी कारों की कीमत 12 करोड़ रुपये से शुरू होती है। लेकिन इस जेट विमान जैसी सुविधाओं से सुसज्जित कार की कीमत 21 करोड़ से अधिक है।
ये भी पढ़ें- ANMOL AND ANSHUL AMBANI के पास कार ही नहीं प्रायवेट जेट विमानों का भी है कलेक्शन, आकाश, ईशा से देखें रिश्ते
पापा को गिफ्ट की सबसे महंगी कार
मयूर श्री एकमात्र इकलौते इंडियन हैं, जिनके गैराज में बुगाटी शिरॉन सुपरकार खड़ी होती है। ऐसा नहीं है कि बुगाटी का कारें भारतीयों के पास नहीं हैं, कई एनआरआई बुगाटी वेरॉन कारें रखते हैं। हालांकि इन कारों की कीमत 12 करोड़ रुपये ही है। वहीं मयूर श्री ने दुनिया की सबसे मंहगी कारों में शुमार की जाने वाली 21 करोड़ रुपये की बुगाटी शिरॉन कार खरीदी है। इसमें सबसे अच्छा पहलू है कि ये कार उन्होंने अपने पापा को गिफ्ट के तौर पर दी है।
ये भी पढ़ें- Electric vehicle देता है फायदा ही फायदा, खरीदते वक्त ये सावधानी जरुर रखें
दो साल बाद मिली डिलीवरी
बुगाटी वेरॉन के अलावा मयूर श्री के पास एस्टन मार्टिन, पोर्श, मैक्लॉरेन, लैम्बोर्गिनी, रॉल्स रॉयस (Aston Martin, Porsche, McLaren, Lamborghini, Rolls Royce) समेत दुनियाभर की महंगी लग्जरी कारें हैं। मयूर श्री रियल स्टेट का कारोबार करते हैं, यूएस में डलास में रहते हैं। मयूर श्री ने इस पर कस्टम पेंट जॉब कराया है। इसके साथ इंटीरियर से अलग से वर्क किया गया है। मयूर को ये कार बुक करने के दो साल बाद डिलीवरी मिली थी।
ये भी पढ़ें -Paris की सड़कों पर आधी होने जा रही वाहनों की संख्या, राजधानी में ड्राइविंग करना अब नहीं होगा आसान, देखें वजह
सबसे पावरफुल कार
बुगाटी शिरॉन कार दुनिया के चुनिंदा लोगों के पास ही है। एक रिपोर्ट के मुतबिक यह सुपरकार विश्व में मात्र 100 लोगों के पास है। इस सुपरकारका इंजन भी बेहद पावरफुल है। इसमें 8.0 लीटर का क्वॉड-टर्बोचार्ज्ड W16 इंजन दिया गया है, जो कि 1479 Bhp की पावर और 1600 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 420 किलोमीटर प्रति घंटे है । ये कार 2.3 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड हासिल कर लेती है। इसमें प्रायवेट जेट सरीखे फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें-अंबानी फैमिली की शादी में नजर आएंगी ये लग्जरी कारें, Anil Ambani के पास मौजूद है हर महंगी