Mercedes EQS 580 लॉन्च, जानें 31 मिनट में 80% चार्ज होने वाली कार की धांसू खासियत

Published : Jun 19, 2025, 03:35 PM IST
Mercedes EQS 580 लॉन्च, जानें 31 मिनट में 80% चार्ज होने वाली कार की धांसू खासियत

सार

मर्सिडीज-बेंज ने EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी कीमत ₹1.30 करोड़ है। इस लिमिटेड एडिशन में खास फीचर्स और 817 किमी की रेंज है। सिर्फ 50 यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी!

मर्सिडीज-बेंज ने अपनी फ्लैगशिप सेडान, EQS का एक स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया है। मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन नाम की इस लिमिटेड एडिशन कार की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। ये स्टैंडर्ड मॉडल से ज़्यादा फीचर्स देती है। इस स्पेशल एडिशन की सिर्फ़ 50 यूनिट्स ही देशभर में बेची जाएँगी।

मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में रियर सीट कम्फर्ट पैकेज मिलता है। इसमें मसाज फंक्शन और लम्बर सपोर्ट वाली मल्टी-कंटूर सीट्स के साथ 38 डिग्री तक रीक्लाइन की सुविधा भी है। आगे वाली सीटों का कम्फर्ट बढ़ाने के लिए खरीदार एक ड्राइवर पैकेज भी चुन सकते हैं। इससे पीछे से आगे वाली सीटों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से एडजस्ट किया जा सकता है।

इस स्पेशल एडिशन में नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री स्टैंडर्ड है, साथ ही डिज़ाइनर सीट बेल्ट बकल भी हैं। इसमें मर्सिडीज बेंज का MBUX ऑग्मेंटेड रियलिटी नेविगेशन सिस्टम भी है, जो रोड का लाइव कैमरा व्यू दिखाकर लाइव नेविगेशन निर्देश देता है।

मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन के एक्सटीरियर में लाइट वाला ग्रिल कवर, LED हेडलैंप, 20 इंच के अलॉय व्हील और पीछे लाइट बार शामिल हैं। इस स्पेशल एडिशन की लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई क्रमशः 5,216 मिमी, 2,125 मिमी और 1,521 मिमी है। मर्सिडीज की इस टॉप सेडान का व्हीलबेस 3,210 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 124 मिमी है।

मर्सिडीज EQS 580 सेलिब्रेशन एडिशन में 107.8kWh की बैटरी पैक है, और हर एक्सल पर दो इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं। ये सेटअप 544bhp की पावर और 858Nm का टॉर्क देता है। ये 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार सिर्फ़ 4.3 सेकंड में पकड़ लेती है। ये इलेक्ट्रिक सेडान AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आती है। मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि EQS 580 एक बार चार्ज करने पर 817 किलोमीटर की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7.4kW चार्जर से इसकी बैटरी फुल चार्ज होने में 11 से 17 घंटे लगते हैं, जबकि 200kW DC फ़ास्ट चार्जर से 0 से 80% चार्ज होने में लगभग 31 मिनट लगते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर