MG Comet EV अब 5 लाख रु. के अंदर, जानें नये फीचर्स और ऑफर

एमजी मोटर्स ने कॉमेट ईवी और ZS ईवी के लिए बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम लॉन्च किया है, जिससे इन गाड़ियों की कीमतें कम हो गई हैं। इस प्रोग्राम के तहत, ग्राहक बैटरी रेंट पर ले सकते हैं और प्रति किलोमीटर के हिसाब से भुगतान कर सकते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 21, 2024 10:10 AM IST

चाईनीज वाहन ब्रांड एमजी मोटर्स ने कुछ दिन पहले ही एमजी विंडसर ईवी को लॉन्च किया था। यह कंपनी की पहली गाड़ी थी जिसे भारतीय बाजार में बैटरी सब्सक्रिप्शन के विकल्प के साथ उतारा गया था। इस गाड़ी के बाद, अब कंपनी ने कॉमेट ईवी और ZS ईवी मॉडल के लिए भी एक बैटरी सर्विस प्रोग्राम शुरू किया है।

इस विकल्प के आने से एमजी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम हो गई है। बैटरी एक सर्विस प्रोग्राम का फायदा यह है कि इसमें कंपनी की बैटरी आपको रेंट पर मिल जाती है। साथ ही आपको प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज देना होता है। कॉमेट ईवी और ZS ईवी के लिए शुरू किए गए बैटरी रेंटल प्रोग्राम की वजह से इन गाड़ियों की कीमत में कितनी कमी आई है, आइए जानते हैं। 

Latest Videos

एमजी मोटर्स ने यह प्रोग्राम ग्राहकों को सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू किया है। इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को बैटरी की पूरी कीमत एकमुश्त नहीं देनी होगी। कार खरीदने के बाद, ग्राहकों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से मामूली शुल्क देना होगा।

एमजी कॉमेट ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। लेकिन अब अगर आप इस कार को बैटरी रेंट पर लेकर खरीदते हैं तो यह इलेक्ट्रिक कार आपको 4.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर मिल जाएगी। कार खरीदने के बाद बैटरी रेंट के तौर पर आपको प्रति किलोमीटर 2.5 रुपये देने होंगे। एमजी कॉमेट ईवी की रेंज की बात करें तो यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज होने पर 230 किलोमीटर तक चल सकती है।

एमजी ZS इलेक्ट्रिक कार की एक्स-शोरूम कीमत 18.98 लाख रुपये से शुरू होती है। लेकिन अगर आप इस कार को बैटरी रेंटल प्रोग्राम में खरीदते हैं तो यह कार आपको शुरुआती कीमत 13.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम में खरीद सकते हैं। बैटरी रेंटल प्लान के तहत इस कार के लिए आपको प्रति किलोमीटर 4.5 रुपये देने होंगे। एमजी ZS की रेंज की बात करें तो यह कार फुल चार्ज होने पर 461 किलोमीटर तक चल सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video