
ऑटो डेस्क. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खुलासा किया है कि XUV700 ने भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद से सिर्फ 11 महीनों में 1.5 लाख बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई XUV700 को देश में जबरदस्त सफलता मिली है, इसके लिए ऑफर पर कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स, ऑफर पर मौजूद मल्टीपल पावरट्रेन और प्रतिस्पर्धी कीमतों की वजह से है। आपको बता दें कि एसयूवी को केवल तीन घंटों में 50,000 ऑर्डर प्राप्त हुए, जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी।
1 लाख से भी ज्यादा ग्राहक कर रहे डिलीवरी का इंतजार
अभी तक, Mahindra ने देश में XUV700 के लगभग 50,000 यूनिट ही दिए हैं, और कार निर्माता के पास लगभग एक लाख बुकिंग्स उपलब्ध नहीं हैं। वेटिंग पीरियड की बात करें तो SUV के चुनिंदा वेरिएंट्स की डिलीवरी वेटिंग पीरियड को एक साल तक बढ़ा दिया गया है। XUV700 को पिछले साल अगस्त में 11.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसके तुरंत बाद, कीमतों में बढ़ोतरी की गई, और XUV700 वर्तमान में एंट्री-लेवल ट्रिम के लिए 13.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है और 24.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।
XUV700 के फीचर्स
XUV700 दोनों इंजन विकल्प दो ट्रांसमिशन विकल्पों - 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी के साथ आती है। इसका ADAS फीचर तो कमल का है जो सबको अपना दीवाना बना दिया है। XUV 700 में एलेक्सा कनेक्टिविटी, बड़ी ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), फ्लश डोर हैंडल, ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम शामिल हैं। एसयूवी पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 7 एयरबैग, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एलईडी हेडलाइट्स और टेल लाइट्स जैसे फीचर्स से लैस है।
यह भी पढ़ेंः-
मानसून ऑफर : Renault Triber पर कंपनी दे रही 50 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, हाथ से न जाने दे मौका