पेट्रोल-डीजल वाहनों से वसूला जाए अधिक टैक्स, Lexus India ने ईवी का इस्तेमाल बढ़ाने दिया सुझाव

Lexus लग्जरी कार मेकर भारतीय बाजार में सात मॉडल बेचती है, इसने ओईएम को बाजार में नई तकनीकों और प्रोडक्ट पर इंवेस्ट करने में मदद करने के लिए एक लांगटर्म पॉलिसी का रोडमैप विकसित करने के लिए सुझाव दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2022 11:27 AM IST / Updated: Mar 27 2022, 05:00 PM IST

ऑटो डेस्क। लेक्सस इंडिया इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए कार्बन आधारित कराधान प्रणाली (carbon-based taxation system) का समर्थन करता है। लेक्सस इंडिया का कहना है कि इसे अपनाने से OEM को फिर से खास टे्कनालॉजी के लिए खुद को मजबूत करने का भरोसा हासिल होगा।  कंपनी के टॉप मैनेजमेंट के अधिकारी ने पीटीआई को बताया कहा कि कार्बन बेस्ड टैक्स सिस्टम विकसित देशों में अपनाई जाने वाली प्रोसेस है, लेक्सस का मानना ​​​​है कि भारत में भी इस पर विचार किया जाना चाहिए ताकि इलेक्ट्रीफिकेशन और अन्यgreen technologies  को बढ़ावा दिया जा सके, जिसका उद्देश्य लंबे समय में वाहनों के उत्सर्जन को कम करना है। 

ये भी पढ़ें-   'मन की बात' में बोले मोदी, 400 बिलियन डॉलर एक्सपोर्ट का लक्ष्य बड़ी उपलब्धि, भारत का सामर्थ्य दुनिया में

लांगटर्म पॉलिसी का रोडमैप विकसित करे सरकार
लग्जरी कार मेकर भारतीय बाजार में सात मॉडल बेचती है, इसने ओईएम को बाजार में नई तकनीकों और प्रोडक्ट पर इंवेस्ट करने में मदद करने के लिए एक लांगटर्म पॉलिसी का रोडमैप विकसित करने के लिए सुझाव दिया है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी (Lexus India President Naveen Soni) ने पीटीआई से कहा, "हमने विकसित देशों में देखा है कि वाहन कराधान नीतियों (vehicle taxation policies) को परिभाषित करने के किसी भी अन्य तरीके से कार्बन बेस्ड टैक्स पॉलिसी को प्राथमिकता दी गई है, जो हमें लगता है कि कई तरह की दिक्कतों को एक साथ को हल करता है।"

ये भी पढ़ें-  सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को छह महीने के लिए बढ़ाया, पीएम नरेंद्र मोदी ने की घोषणा


नवीन सोनी ने कहा कि जहां सरकार उत्सर्जन को कम करने और देश में ईंधन के इम्पोर्ट को कंट्रोल करने पर विचार कर रही है, वहीं कस्टमर बेहतर तकनीक वाले वाहन ही खरीदने की जुगत लगा रहा है। ऐसे में ईवी को प्रमोट करने के लिए ये बेहतर रास्ता हो सकता है। “वहीं लेक्सस भी बेहतर तकनीक वाले वाहनों की पेशकश करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-  रक्षा मंत्रालय ने दी 21 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी, पार्टनरशिप मोड में होंगे स्थापित

लेक्सस ने भारत में 5 साल किए पूरे
लेक्सस ने हाल ही में देश में ऑपरेटिंग के पांच साल पूरे किए हैं और अब वह अपनी sales infrastructure को मजबूत करने और पूरी तरह से इलेक्ट्रिक सहित नए मॉडलों में ड्राइव करने पर विचार कर रही है। भारतीय लग्जरी कार बाजार 2018 में प्रति वर्ष लगभग 40,000  यूनिट्स के साथ टॉप चोटी पर था, जो कोविड -19 जैसी महामारी की वजह से अगले दो वर्षों में लगभग 20,000 यूनिट्स तक पहुंच गया। वहीं इस साल, बाजार के 32,000-35,000 यूनिट के मार्क पर पहुंचने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-  गांधीजी की पोती ने लाॅन्च की मोदी स्टोरी, आपके भी पास हैं पीएम मोदी से जुड़े अनसुने किस्से ताे यहां करें पोस्ट

Share this article
click me!