पाकिस्तान में मिलने वाली महंगी कार भारत में उसी कंपनी की सबसे किफायती 4 व्हीलर मानी जाती है। क्या आप जानते हैं, कि पाकिस्तान की सबसे महंगी कार कौन-सी है? उस कार को खरीदने के लिए भी पाकिस्तानियों को पापड़ बेलने पड़ते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं।
यूं तो इंडिया में मिलने वाली आम कारें भी पाकिस्तान में करोड़ों रुपए में बिक रही हैं। लेकिन, क्या आपको इसके बारे में जानकारी है, कि पाकिस्तान की सबसे महंगी कार कौन सी है। भारत में जो फॉर्च्यूनर और हिलक्स जैसी कारें लाख में आती हैं, तो वही पाकिस्तान में दाम करोड़ों में चली जाती है।
26
भारत और पाकिस्तान में फर्क
पाकिस्तान में मिलने वाली सबसे महंगी लग्जरी कार इंडिया में उसी कंपनी का सबसे किफायती मॉडल है। लेकिन, इसी कंपनी की सबसे सस्ती कार खरीदने के लिए पाकिस्तानियों को दिन में तारे गिनने पड़ते हैं।
36
पाकिस्तान की सबसे कॉस्टली कार
पाकिस्तान की सबसे महंगी कार का नाम कोई और नहीं, Rollce Royce की कलिनन है। पाकिस्तान में इस लग्जरी कार की कीमत 27 करोड़ (पाकिस्तानी रुपए) है। भारत में यह करेंसी 8 करोड़ रुपए होगी।
भारत में Rollce Royce कंपनी की सबसे सस्ती कार का नाम कलिनन ही है। इंडिया ऑटो मार्केट में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6.95 करोड़ रुपए है। इस तरह कंपनी की सबसे किफायती कार होने के बावजूद इसे खरीदने के लिए मोटा बैंक बैलेंस होना जरूरी है।
56
ये है इंडिया की सबसे महंगी कार
अब इंडिया की सबसे महंगी कार की बात करें, तो उसका नाम Audi A9 Chameleon है। इस वक्त देश में यह कार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास मौजूद है। इसकी कीमत 100 करोड़ रुपए है।
66
पाकिस्तान के लिए केवल सपना
Audi A9 Chameleon को खरीदना पाकिस्तानीयों के लिए केवल एक सपने जैसा ही है। इस कार को खरीदना वहां के लोगों के वश की बात नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की आवाम केवल इस कार की फोटो ही देख सकते हैं।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi