मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमत में 6,500 रुपए तक की कटौती कर दी है। एरिना शोरूम पर S-Presso, Alto K10, Wagon R, Celerio जैसी हैचबैक कारों पर इस महीने 57,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और शोरूम ऑफर हैं। स्विफ्ट लेने पर 35,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है।