जम्बो साइज में आ रही न्यू जनरेशन Mahindra Scorpio, बंपर डिजाइन, फ्रंट ग्रिल के साथ इंटीरियर में बड़े बदलाव

इसमें नया बंपर डिजाइन, नई फ्रंट ग्रिल और redesigned lights दी जाएंगी । इसके साथ ही, SUV को एक नया लुक देने के लिए अलॉय व्हील के डिज़ाइन में बदलाव किया जायेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड होगा। 

ऑटो डेस्क। New-gen Mahindra Scorpio की काफी समय से टेस्टिंग की जा रही है। वहीं महिंद्रा की इस बेहद पसंद की जाने वाली एसयूवी को पहाड़ी प्रदेशों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक जल्द ही एसयूवी को आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जा सकता है। स्पाई इमेज से अपकमिंग स्कॉर्पियो के बारे में नई जानकारी सामने आई है। ये पहले के मुकाबले साइज में काफी बड़ी होगी, हालांकि इसके फीचर्स को छिपाने के लिए इसे पूरी तरह से कवर किया गया है। इसके एक्सटीरियर के सभी फीचर्स को बहुत चतुराईसे छिपाया गया है। इसे देखने के बाद ये कहाजा सकता है कि डिजाइन और टेक्नालॉजी  के मामले में ये न्यू जनरेशन एसयूवी  मौजूदा कार की तुलना में काफी जम्बो साइज की होगी।

ये भी पढ़ें-  भारत की सबसे पसंदीदा है Honda की ये बाइक, कम कीमत में दमदार इंजन और शानदार फीचर्स

सभी नए फीचर्स दिए जाएंगे
इसमें नया बंपर डिजाइन, नई फ्रंट ग्रिल और redesigned lights दी जाएंगी । इसके साथ ही, SUV को एक नया लुक देने के लिए अलॉय व्हील के डिज़ाइन में बदलाव किया जायेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पूरी तरह से नया डैशबोर्ड होगा। साथ ही, spy images से पता चलता है कि नई स्कॉर्पियो पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ-साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल का भी उपयोग करेगी। वहीं सेंट्रल कंसोल में एक रोटरी नॉब होगा जिसका इस्तेमाल कार के मोड बदलने के लिए किया जा सकता है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- पेट्रोल के मुकाबले Ethanol फैलाता है ज्यादा प्रदूषण ! flex fuel इंजन का क्या होगा, नई स्टडी ने बढ़ाई टेंशन

फ्रंट फेसिंग होगी थर्ड रो
अपकमिंग स्कॉर्पियो के अन्य इंस्ट्रुमेंटल अपडेट में सामने की ओर थर्ड रो की सीटें ( front facing third-row seats) दी जाएंगी जिससे सभी सीटों में एकरुपता आएगी, वहीं ग्लोबल एनसीएपी सेफ्टी टेस्टिंग के मानकों को भी ये एसयूवी पूरा करेगी। केबिन को नया लुक देने  के लिए सीटों और इंटीरियर को रिडिजाइन किया गया है।  

ये भी पढ़ें- बस कुछ घंटों बाद घर ले आइए 2022 Maruti Baleno, अब मिलेंगे पहले से तगड़े फीचर्स, देखें पूरी डिटेल

थार का इंजन मिलेगा
हुड के तहत, एसयूवी को मौजूदा 2.0-लीटर mStallion चार-सिलेंडर पेट्रोल और 2.2-लीटर mHawk चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिए जाने की  संभावना है, यही इंजन थार में भी दिया गया है। इसका ट्रांसमिशन सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सिक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर एटी द्वारा किया जा सकता है। कार में स्पोर्ट यूटिलिटी क्रेडेंशियल्स से प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक 4x4 फीचर ऑप्शन भी होगा।

ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp और BPCL ने मिलाया हाथ, अब पेट्रोल पंपों पर चार्ज हो जायेगा आपका वाहन

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
Ravichandran Ashwin Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें कितनी है नेटवर्थ
LIVE🔴: गृह मंत्री अमित शाह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
LIVE 🔴: Day 3 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
LIVE 🔴: Ambedkar पर Amit Shah के विवादित ब्यान पर AAP का BJP HQ पर धरना प्रदर्शन | Arvind Kejriwal