New Kia Seltos vs Hyundai Creta में कौन सी SUV है दमदार?

Published : Dec 22, 2025, 08:14 PM IST
New Kia Seltos vs Hyundai Creta में कौन सी SUV है दमदार?

सार

नई किआ सेल्टोस 2026 और हुंडई क्रेटा में कड़ा मुकाबला है। नई सेल्टोस आकार में बड़ी और ज़्यादा स्पेस देती है, जबकि क्रेटा कीमत में थोड़ी सस्ती हो सकती है। दोनों SUVs में समान इंजन विकल्प और लेवल-2 ADAS जैसे आधुनिक फीचर्स मिलते हैं।

मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में मुकाबला एक बार फिर कड़ा हो गया है। किआ मोटर्स ने नई जनरेशन की किआ सेल्टोस 2026 पेश की है, जो पहले से ज़्यादा बड़ी, मॉडर्न और प्रीमियम है। वहीं, हुंडई क्रेटा पहले से ही इस सेगमेंट में सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नई सेल्टोस बेहतर है या क्रेटा अब भी बाज़ी मार रही है? चलिए, जानते हैं सब कुछ।

किसकी कीमत होगी ज़्यादा?

नई किआ सेल्टोस 2026 की कीमतों का ऐलान 2 जनवरी 2026 को किया जाएगा। फिलहाल, 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। माना जा रहा है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब 11.20 लाख रुपये हो सकती है। वहीं, हुंडई क्रेटा की कीमत 10.73 लाख से शुरू होकर 20.20 लाख रुपये तक जाती है। ऐसे में क्रेटा थोड़ी ज़्यादा किफायती हो सकती है, जो बजट को ध्यान में रखने वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

साइज़ और स्पेस में कौन है बड़ा?

नई जनरेशन की किआ सेल्टोस पहले से ज़्यादा लंबी और चौड़ी है। इसका व्हीलबेस भी लंबा है, जिससे पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को ज़्यादा लेगरूम मिलता है। बूट स्पेस भी बेहतर हुआ है, जिससे लंबी यात्राओं पर सामान रखना आसान हो जाता है। स्पेस के मामले में हुंडई क्रेटा भी एक अच्छी SUV है, लेकिन साइज़ के मामले में नई सेल्टोस थोड़ी आगे निकल जाती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

इंजन ऑप्शंस के मामले में दोनों SUVs लगभग एक जैसी हैं। पेट्रोल और डीज़ल इंजन के बीच पावर या परफॉर्मेंस में कोई खास अंतर नहीं है। हालांकि, नई किआ सेल्टोस 2026 में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नया क्लच-लेस मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो क्रेटा में नहीं मिलता। जो लोग स्पोर्टी ड्राइव पसंद करते हैं, उनके लिए क्रेटा एन लाइन में मैनुअल गियरबॉक्स के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है।

फीचर्स में कौन है आगे?

फीचर्स के मामले में दोनों SUVs काफी आगे हैं। नई किआ सेल्टोस 2026 में बड़ी टचस्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हेड-अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं, जो इसे खास बनाते हैं। इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट भी है, जबकि हुंडई क्रेटा में 8-वे पावर सीट मिलती है। पैनोरमिक सनरूफ, बोस साउंड सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स दोनों में मिलते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

28 kmpl माइलेज-कीमत 4.57 लाख, ऑफिस जाने के लिए बेस्ट कार
सड़कों पर दबंगई से चलती हैं ये 5 शानदार कारें! एक की कीमत 4 लाख से कम