Nissan Magnite RED Edition की प्री-बुकिंग भारत में हुई शुरू,18 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, देखें डिटेल

Published : Jul 09, 2022, 01:21 AM IST
Nissan Magnite RED Edition की प्री-बुकिंग भारत में हुई शुरू,18 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, देखें डिटेल

सार

Nissan Magnite RED Edition: निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को 3 वेरिएंट्स, मैग्नाइट एक्सवी एमटी रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी रेड एडिशन में पेश किया जाएगा।

ऑटो डेस्क. निसान मोटर इंडिया ने निसान मैग्नाइट लाल वेरिएंट (Nissan Magnite RED Edition) के लिए प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की, जिसे ऑफिशियल तौर पर 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। एक लाख से अधिक बुकिंग और 50,000 से अधिक डिलीवरी के साथ भारत में निसान मैग्नाइट की सफलता का जश्न मनाने के लिए लाल एडिशन लॉन्च कर रहे हैं। निसान मैग्नाइट लाल एडिशन मैग्नाइट एसयूवी के सबसे लोकप्रिय एक्सवी वेरिएंट पर आधारित है। निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को 3 वेरिएंट्स, मैग्नाइट एक्सवी एमटी रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी रेड एडिशन में पेश किया जाएगा।

Nissan Magnite RED Edition के फीचर्स 

निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को स्पेशल डिज़ाइन मिलता है जो फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बम्पर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग को कवर करता है। डिजाइन की बात करें तो बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स, एक टेल डोर गार्निश, एक एलईडी स्कफ प्लेट और एक स्पेशल बैज शामिल हैं। केबिन के अंदर, मैग्नाइट रेड एडिशन को कई नए फीचर्स के साथ अपग्रेड किया गया है, जिसमें एक वायरलेस चार्जर और एक मूड लाइटिंग शामिल है। निसान मैग्नाइट रेड एडिशन अधिकांश एक्सवी वर्जन पर आधारित है, जिसका मतलब है कि यह वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0-इंच पूर्ण टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल, आर 16 डायमंड कट अलॉय व्हील, पुश बटन स्टार्ट जैसी फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा इसमें स्टॉप, एलईडी फॉग लैंप, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल है। 

Nissan Magnite RED Edition की कीमत 

लॉन्च के समय, निसान ने मैग्नाइट की कीमत बेस वेरिएंट के साथ ₹5 लाख (एक्स शोरूम) से कम रखी। वर्तमान में इसकी कीमत ₹ 5.97 लाख और ₹ 10.57 लाख (एक्स शोरूम) के बीच है। इसके अलावा, निसान रखरखाव की कम लागत का भी दावा करता है। बाजार में, मैग्नाइट रेनॉल्ट किगर, किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी 300, जैसी कारों को टक्कर देगी। 

यह भी पढ़ेंः- 

Ducati Scrambler 800 launched: डुकाटी की पावरफुल बाइक लांच, दमदार फीचर्स और शानदार डिजाइन से लैस, जानें सब कुछ

अगर आपके पास भी है पासपोर्ट तो इन जरुरी बातों का रखें ध्यान, छोटी सी लापरवाही से बढ़ सकती है मुश्किलें

 

PREV

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर