किसी ने नहीं सोचा था Thar Roxx इतनी सस्ती होगी, जानें कौन सा वेरिएंट है बेस्ट

अगर आप भी नई Thar में रोमांचक सवारी करना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए। लेकिन इससे पहले जान लें कि ये SUV आपके लिए कितनी फिट है?

Sushil Tiwari | Published : Aug 16, 2024 9:14 AM IST

हिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय SUV Thar का 5-डोर मॉडल Thar Roxx को आधिकारिक तौर पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस SUV को बेहद ही आकर्षक कीमत पर बाजार में उतारा है।

नई Thar Roxx के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत मात्र 12.99 लाख रुपये और डीजल वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है। पहले कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट की कीमतों का ऐलान किया था। इसके बाद इसके लगभग सभी वेरिएंट की कीमतों का ऐलान कर दिया गया। हालांकि, बुकिंग के बाद कंपनी द्वारा सार्वजनिक किए गए कुछ वेरिएंट की कीमतों का ऐलान होना अभी बाकी है। 

Latest Videos

बुकिंग और डिलीवरी:
कंपनी का कहना है कि Thar Roxx का टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू हो गया है। वहीं 3 अक्टूबर से इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू होगी। इस SUV को कंपनी की वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के जरिए बुक कराया जा सकता है। पांच दरवाजों वाली नई Thar Roxx की डिलीवरी दशहरा के आसपास शुरू हो जाएगी। अगर आप भी नई Thar में रोमांचक सवारी करना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए। लेकिन इससे पहले जान लें कि ये SUV आपके लिए कितनी फिट है?  

कैसी है नई Thar Roxx?
3-डोर Thar की तुलना में, Thar Roxx में पूरी तरह से नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल है जिसमें 6 डबल-स्टैक्ड स्लॉट हैं। Thar 3-डोर में सात स्लॉट दिए गए हैं। हेडलैम्प्स अपने गोलाकार डिज़ाइन को बरकरार रखते हैं। लेकिन अब इन्हें C-शेप्ड डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ LED प्रोजेक्टर सेटअप मिलता है। उम्मीद है कि LED फॉग लैंप उच्च वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। फ्रंट बम्पर, इंटीग्रेटेड फॉग लैंप हाउसिंग और बीच में ब्रश किए हुए एल्यूमीनियम बिट्स के साथ कुछ अनोखे डिज़ाइन एलिमेंट्स जोड़े गए हैं।

Roxx के मिड वेरिएंट में 18 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। उम्मीद है कि हाई वेरिएंट में व्हील आर्च और स्टाइलिश 19 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील होंगे। फ्रंट डोर स्टैंडर्ड Thar जैसा ही है, रियर डोर में वर्टिकली पोजिशंड एक खास हैंडल है। पीछे के दरवाजे के क्वार्टर ग्लास का आकार त्रिकोणीय है। पिछले वेरिएंट की तरह ही इसमें भी डुअल-टोन पेंट शेड होगा। 

Mahindra Thar Roxx वेरिएंट और कीमतें:
वेरिएंट पेट्रोल (कीमत) डीजल (कीमत) के क्रम में
MX1 12.99 लाख 13.99 लाख
MX3 14.99 (AT) 15.99 लाख
AX3 L - 16.99 लाख
MX5 - 16.99 लाख
AX5 L - 18.99 (AT)
AX7 L - 18.99 लाख
ध्यान दें: MT का मतलब मैनुअल ट्रांसमिशन है, AT का मतलब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। सभी कीमतें लाख रुपये में और एक्स-शोरूम हैं

Thar Roxx MX1 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: पेट्रोल MT- 12.99 लाख, डीजल MT- 13.99 लाख

Thar Roxx के बेस वेरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं डीजल ऑप्शन में कंपनी ने 2.2 लीटर क्षमता का डीजल इंजन दिया है, जो 152 bhp की पावर और 330 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स की बात करें तो MX1 में वाट्स लिंकेज के साथ मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। इसमें ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी वाटर वेडिंग क्षमता 650 मिलीमीटर है। इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दोहरी 10.25-इंच स्क्रीन इसके केबिन को और बेहतर बनाती हैं। इसके अलावा ड्राइवर सीट की ऊंचाई को एडजस्ट करने की सुविधा भी दी गई है।

इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, डुअल-टोन मेटल टॉप, 18 इंच के स्टील व्हील, पुश स्टार्ट बटन, 60:40 के अनुपात में स्प्लिट रियर सीट मिलती है। अंदर की तरफ, Thar Roxx में 3-डोर वाला ही डैशबोर्ड है। लेकिन डैशबोर्ड और डोर पैड पर सॉफ्ट-टच मटीरियल जैसे कुछ प्रीमियम एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं। सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग, ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Thar Roxx  MX3 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: पेट्रोल AT- 14.99 लाख रुपये, डीजल MT- 15.99 लाख रुपये

पिछले MX1 मॉडल में दिए गए फीचर्स के अलावा, MX3 में ड्राइविंग मोड (ज़िप, ज़ूम) और टेरेन मोड (बर्फ, रेत, कीचड़) भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा, हिल एसेंट, डिसेंट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में रियर डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं। इस वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल, रियर सीट आर्मरेस्ट, साइड रियर व्यू मिरर में ऑटो डिमिंग (IRVM), वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट, स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Thar Roxx AX3 L (फीचर्स और इंजन):
कीमत: 16.99 लाख रुपये (केवल डीजल)

पिछले मॉडल MX3 के अलावा, इस वेरिएंट में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) सूट भी दिया गया है। यह इस SUV के सेफ्टी लेवल को और भी बेहतर बनाता है। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, DTS साउंड स्टेजिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल भी शामिल है। यह वेरिएंट फिलहाल केवल डीजल इंजन ऑप्शन में आता है।

Thar Roxx MX5 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: 16.99 लाख रुपये (केवल डीजल, मैनुअल)

Thar Roxx का MX5 वेरिएंट फिलहाल डीजल मैनुअल वर्जन में उपलब्ध है। AX3 L के अलावा, इसमें C-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लाइट, 18 इंच के अलॉय व्हील, सिंगल पैन सनरूफ, लेदर सीट, स्टीयरिंग व्हील कवर, एम्बिएंट लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑटो हेडलैंप और वाइपर, फ्रंट पार्किंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस वेरिएंट में फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम एक विकल्प के तौर पर दिया जाता है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल भी मिलेगा।

Thar Roxx AX5 L, AX7 (फीचर्स और इंजन):
कीमत: 18.99 लाख रुपये (केवल डीजल, मैनुअल)

केवल डीजल इंजन के साथ आने वाले इन दोनों वेरिएंट में, AX5 L मॉडल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। पिछले मॉडल में दिए गए फीचर्स के अलावा, AX5 L में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलता है।

वहीं AX7 वेरिएंट मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। AX7 L वेरिएंट में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ, 19 इंच के अलॉय व्हील, 6-तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, पावर फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें Harman Kardon के 9 स्पीकर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टॉप वेरिएंट में कंपनी ने ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया है जो स्मार्ट कॉल सिस्टम के साथ आता है। यह एक तरह का ऑफ-रोड क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम है जिसका इस्तेमाल 2.5 किमी प्रति घंटे से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से किया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
कैसे बना अमेरिका का सबसे सुरक्षित और मंहगा घर?
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस