
Range Rover SV Black Edition: ऑटोमोबाइल बाजार में अलग-अलग सेगमेंट में SUV को ऑफर करने वाली 4 व्हीलर बनाने वाली कंपनी लैंड रोवर की तरफ से Range Rover Sport SV के ब्लैक एडिशन को पेश किया गया है। अब आपके मन में इस कार की पूरी खासियत के बारे में जानने का विचार आ रहा होगा। ऐसे में हम आपको बता दें, कि इस SUV को कब लॉन्च किया जाएगा? इसमें क्या फीचर्स लगाए गए हैं? इसकी कीमत क्या होने वाली है? चलिए इन सभी चीजों के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Range Rover Sport SV के ब्लैक एडिशन को कंपनी को पेश किया गया है। Land Rover ने इस एडिशन को ब्रिटेन में चल रहे गुडवुड फेस्टिवल के दौरान पेश किया है। इसे देखने के बाद आपका भी दिमाग हिल जाएगा।
Range Rover Sport SV कार बनाने वाली कंपनी की तरफ से ब्लैक एडिशन में भी दमदार इंजन लगाया गया है। इसमें आपको 4.4 लीटर क्षमता वाली ट्विन टर्बो वी8 माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 626 bhp की पावर और 750 nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि मात्र 3.6 सेकेंड में यह कार 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इसका टॉप स्पीड 290 km/h तक है। इसके साथ ही इसमें 6डी डायनेमिक सस्पेंशन सेटअप दिया गया ह
Land Rover कंपनी की तरफ से Range Rover Sport SV के ब्लैक एडिशन को डी क्रोमड डार्क लुक के साथ पेश किया गया है। इस कार का एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर को भी डार्क एडिशन पर भी बनाया गया है। इसके फ्रंट में कार्बन फाइबर बोनट, 23 इंच ग्लास ब्लैक फ्रोज्ड अलॉय व्हील्स, ब्रेक क्लिपर, क्वाड एक्जॉस्ट, एबोनी विंडसर लेदर सीट्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिशर और डार्क इंटीरियर दिया गया है।
Land Rover कंपनी की ओर से ब्लैक एडिशन SV में फिलहाल केवल ब्रिटेन में गुड़वुड फेस्टिवल के दौरान पेश किया गया। कंपनी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि इसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी साल के अंत तक शुरू हो सकती है। इसे भी भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।