नए साल पर कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। रेनो इंडिया जनवरी 2026 से अपनी सभी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो 31 दिसंबर से पहले बुक कर लें।
GST कटौती के बाद कारों की कीमतें कम होने से बिक्री बढ़ी थी। अब नए साल पर कार खरीदने की तैयारी कर रहे लोगों को कीमतों में बढ़ोतरी का झटका लगा है।
26
रेनो की कारों की कीमत में 2% की बढ़ोतरी
रेनो ने अपनी कारों की कीमतों में 2% की बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी हर मॉडल और वेरिएंट के एक्स-शोरूम प्राइस पर लागू होगी। इसलिए, हर कार की कीमत बढ़ जाएगी।
36
एमजी के बाद अब रेनो की बारी
हाल ही में एमजी मोटर्स ने भी भारत में अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया था। अब एमजी के बाद रेनो इंडिया ने भी दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
46
मारुति सुजुकी का क्या होगा?
मारुति सुजुकी, हुंडई और महिंद्रा ने अभी तक कीमतें बढ़ाने का ऐलान नहीं किया है। लेकिन दो ब्रांड्स के दाम बढ़ाने के बाद, अगर ये भी घोषणा कर दें तो हैरानी नहीं होगी।
56
टाटा मोटर्स ने भी दिए संकेत
टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर कीमतें बढ़ाने की कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन हाल ही में पैसेंजर व्हीकल डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने दाम बढ़ाने के संकेत दिए थे।
66
GST कटौती का असर अब खत्म होगा
GST कटौती से कारों की कीमतें कम हुई थीं। अब नए साल में दाम बढ़ने से गाड़ियां फिर से महंगी हो जाएंगी। इससे मिडिल क्लास के लिए कार का सपना और महंगा हो सकता है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi