Renault Kwid MY22 कम कीमत में नई टेक्नालॉजी वाली कार, दमदार इंजन, धांसू फीचर्स मिलेंगे

 नई Kwid MY22 रेंज 0.8-लीटर और 1.0-लीटर MT पावरट्रेन दोनों पर RXL (O) वैरिएंट की शुरुआत के साथ उपलब्ध कराई गई है। मॉडल लाइन स्पोर्ट्स सिल्वर स्ट्रीक एलईडी डीआरएल जो कार को एक प्रीमियम अपील देते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2022 1:49 PM IST / Updated: Mar 14 2022, 07:22 PM IST

ऑटो डेस्क। रेनो इंडिया ने सोमवार को देश में बिल्कुल-नई Kwid MY22 लॉन्च की, जिसकी शुरुआती कीमत 4.49 लाख रुपये है। Renault Kwid MY22 को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ 0.8-लीटर और 1.0-लीटर SCe पावरट्रेन दोनों विकल्पों में उपलब्ध कराया गया है। मॉडल में नई उन्नत सुविधाओं के साथ updated इंटीरियर दिया गया है, जबकि एक्सटीरियर क्लाइंबर रेंज में white accents दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

जबरदस्त इंजन
 नई Kwid MY22 रेंज 0.8-लीटर और 1.0-लीटर MT पावरट्रेन दोनों पर RXL (O) वैरिएंट की शुरुआत के साथ उपलब्ध कराई गई है। मॉडल लाइन स्पोर्ट्स सिल्वर स्ट्रीक एलईडी डीआरएल जो कार को एक प्रीमियम अपील देते हैं। इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (electrically adjustable ORVMs) के साथ गाइडलाइन्स के साथ फर्स्ट कैटेगिरी में रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है। देश में पहली बार 2015 में लॉन्च हुई Renault Kwid को यहां 4,00,000 से ज्यादा ग्राहक मिल चुके हैं।

ये भी पढ़ें- EV charging की टेंशन दूर, ये कंपनी आपके शहर में शुरू करने जा रही स्टेशन, देखें डिटेल

शानदार फीचर्स
Renault Kwid MY22 क्लाइंबर रेंज पर कलर ऑप्शन में मेटल मस्टर्ड और आइस कूल व्हाइट, ड्यूल टोन में ब्लैक रूफ के साथ नए डुअल टोन फ्लेक्स व्हील्स शामिल हैं। सिंगल टोन में, रंग ऑप्शन में मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू शामिल हैं।
इंटीरियर की बात करें तो, नए मॉडल में एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, वीडियो प्लेबैक और वॉयस रिकग्निशन फीचर्स के साथ  आठ इंच का टचस्क्रीन मीडियाएनएवी इवोल्यूशन दिया गया है।
 ये भी पढ़ें- Baleno की हमशक्ल होने के बावजूद Toyota Glanza है बेहद खास, किफायती कार में मिलेगा जबरदस्त इंजन, स्पेशल फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स है लैस
नया मॉडल भारतीय बाजार के लिए सभी मौजूदा सेफ्टी निर्देशों का पालन करता है । इसमें डबल फ्रंट एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ड्राइवर साइड पायरो और प्री के दिया गयाहै। लोड लिमिटर के साथ टेंशनर सभी वेरिएंट में मानक स्तर के दिए गए हैं।

फ्यूल एफिशिएंट कार
ARAI टेस्टिंग सर्टिफिकेशन के अनुसार Renault Kwid 0.8-लीटर 22.25 किमी/लीटर की फ्यूल एफिशिएंट कार है।  मॉडल लाइन के रखरखाव की लागत 35 पैसे/किमी जितनी कम होने का दावा किया गया है। इसके अतिरिक्त, रेनॉल्ट दो साल या 50,000 किमी, जो भी पहले हो, के लिए पांच साल तक के एक्सटेंशन सहित मेंटेनेंस का ऑप्शन दे रही है।  वारंटी प्लान 24X7 रोड साइड असिस्टेंस (RSA) के साथ बिना किसी अतिरिक्त कीमत के दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Tesla ने ईवी कार के वसूली एक करोड़ से ज्यादा कीमत, ग्राहक को भेजी दी अधकचरा कार, देखें फिर

पूरे देश में फैला है नेटवर्क
कार कंपनी  पिछले दो वर्षों में 150 से अधिक facilities  को जोड़कर देश में अपने नेटवर्क की पहुंच का विस्तार कर रहा है। वर्तमान में, ब्रांड की 530 रिटेल और 530 से अधिक सर्विस टचप्वाइंट मौजूद हैं, जिसमें देश भर में इसके 250+ वर्कशॉप ऑन व्हील्स (WOW) और WOWLite लोकेशंस शामिल हैं।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!