Renault, Nissan और Mitsubishi ने मिलाया हाथ, इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन में साथ करेंगी काम

Renault, Nissan और Mitsubishi  अगले पांच वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर 23 बिलियन डॉलर खर्च करेगी और 2030 तक 35 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने के लिए उनके बीच पांच नए प्लेटफॉर्म एक दूसरे से शेयर करेंगी। Alliance ने pure-EV  और इंटेलिजेंट और कनेक्टेड मोबिलिटी पर 2030 रोडमैप का ऐलान किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 27, 2022 12:45 PM IST / Updated: Jan 27 2022, 06:17 PM IST

ऑटो डेस्क, Renault Nissan Mitsubishi to spend $23 billion on EVs in next 5 years : फ्रांसीसी कार निर्माता रेनॉल्ट (Renault) और जापानी कार कंपनियां निसान मोटर और मित्सुबिशी मोटर्स (Nissan Motor and Mitsubishi Motors ) ने इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोडक्शन के लिए हाथ मिलाया है। इस नए ग्रुप ने common projects को आगे बढ़ाने के लिए नई योजानाएं तैयार की हैं। joint venture 2030 तक अपने ईवी पुश को तेज करने के लिए अगले पांच वर्षों में $23 बिलियन का इंवेस्ट करेगा। तीनों कार निर्माताओं ने 35 नए ईवी मॉडल लॉन्च करने का टारगेट सेट किया है। गुरुवार को एक वैश्विक डिजिटल सम्मेलन (global digital conference) के दौरान, एलायंस ने pure-EV  और इंटेलिजेंट और कनेक्टेड मोबिलिटी पर 2030 रोडमैप का ऐलान किया है। 

कॉमन प्लेटफार्मों का करेगा उपयोग 
रेनॉल्ट, निसान और मित्सुबिशी साल 2026 तक  संयुक्त 90 मॉडलों के 80 प्रतिशत से अधिक वाहनों में सामान्य कॉमन प्लेटफार्मों का उपयोग करेंगे। एलायंस को लगता है कि इससे भविष्य में और अधिक किफायती इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन संभव हो पायेगा। प्लान के मुताबिक तीनों कार निर्माता पांच कॉमन ईवी प्लेटफॉर्म शेयर करेंगे। मित्सुबिशी यूरोप में दो नए मॉडल लॉन्च करेगी, उनमें से एक रेनॉल्ट मॉडल पर आधारित होगी।

तीन कंपनियों ने बनाया आइडल मॉडल
"दुनिया के ऑटोमोटिव लीडर्स में, रेनॉल्ट-निसान-मित्सुबिशी एलायंस एक अद्भुत मॉडल है। एलायंस के प्रेसीडेंट जीन-डोमिनिक सेनार्ड ने कहा, 22 वर्षों से, हम अपने लाभ के उद्देश्यों के लिए अपनी संस्कृतियों और स्ट्रेन्थ डेवलप कर रहे हैं। एलायंस बनने के बाद पांच ईवी प्लेटफार्मों पर कार निर्माताओं ने एक डिटेल ब्रीफिंग भी दी है। 

CMF-EV platform
सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म (CMF-EV platform) वैश्विक, लचीला, ईवी प्लेटफॉर्म है। यह निसान एरिया ईवी क्रॉसओवर और रेनॉल्ट मेगन ई-टेक इलेक्ट्रिक में उपयोग किया गया है, ये कारें कुछ हफ्तों में सड़कों पर पर दौड़ने के लिए तैयार हो जाएंगी । साल 2030 तक, 15 से अधिक मॉडल सीएमएफ-ईवी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगे, इस प्लेटफॉर्म पर हर साल 1.5 मिलियन कारों का प्रोजक्शन किया जाएगा।

CMF-BEV प्लेटफॉर्म
CMF-BEV प्लेटफॉर्म को दुनिया में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म (most competitive compact electric platform) माना जाता है। इसे 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। ये प्लेटफ़ॉर्म 400 किमी तक की रेंज देने का वादा करता है, इससे रेनॉल्ट ज़ोई इलेक्ट्रिक मॉडल की तुलना में लागत को 33 प्रतिशत और बिजली की खपत को 10 प्रतिशत से अधिक कम करने में मदद मिलती है।

सीएमएफ-बीईवी प्लेटफॉर्म (CMF-BEV platform) रेनॉल्ट, अल्पाइन और निसान ब्रांडों के लिए सालाना 250,000 वाहनों के लिए बेस तैयार करेगा। कुछ वाहन जो इस प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे, वे हैं Renault R5 और नई कॉम्पैक्ट EV जो निसान माइक्रा की जगह लेगी।

CMF-AEV platform
अन्य तीन में सीएमएफ-एईवी प्लेटफॉर्म (CMF-AEV platform) है, जो दुनिया का सबसे किफायती प्लेटफॉर्म है, जो नए डेसिया स्प्रिंग को हाईलाइट करेगा। दूसरा प्लेटफॉर्म KEI-EV (मिनी व्हीकल) अल्ट्रा-कॉम्पैक्ट EVs के लिए है। तीसरे को एलसीवी-ईवी फैमिली प्लेटफॉर्म कहा जाता है। यह प्लेटफॉर्म रेनॉल्ट कंगू और निसान टाउन स्टार को हाईलाइट करेगा।
ये भी पढ़ें-
भारत की सबसे पसंदीदा कार पर BUMPER DISCOUNT, कुछ दिन बाद महंगी हो जाएगी ये कार
Air India हुई टाटा को हैंडओवर, प्रधानमंत्री मोदी से मिले Tata Sons के चेयरमैन, देखें पूरी डिटेल
जगुआर लैंड रोवर ने भारत में Range Rover SV एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की, कस्टमर चुन पाएंगे मनपसं
Jio-BP ने देश का सबसे बड़ा EV चार्जिंग हब लॉन्च किया, महिंद्रा ग्रुप भी है समूह में शामिल

Share this article
click me!