Renault Triber RXE, RXL, RXT, और RXZ वेरिएंट में आती है। कंपनी ने इस MPV पर 60 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं रेनो क्विड पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट बेनेफिट दिए जा रहे हैं।
ऑटो डेस्क। न्यू ईयर के पहले रेनो अपनी MPV कार रेनो ट्राइबर (Renault Triber) पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस 7 सीटर कार पर कंपनी ने 60 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर किया है। Renault Triber यह देश की सबसे सस्ती 7 सीटर कारों में शुमार की जाती है। भारत में इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरु होती है। वहीं कंपनी के स्टॉक क्लियर किए जाने की प्लानिंग के तहत इस बेहद किफायती कार पर बड़ी छूट ऑफर की गई है।
शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये
Renault Triber RXE, RXL, RXT, और RXZ वेरिएंट में आती है। इसकी शुरुआती कीमत 5.5 लाख रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कंपनी ने इस MPV पर 60 हजार रुपये तक की छूट ऑफर की है। इसमें 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट, 25 हजार रुपये तक का कैश बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कार्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है।
इंजन और पावर
Renault Triber 1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये इंजन 72PS की पावर और 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स अटैच होते हैं। ये एमपीवी में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/160Nm) वेरिएंट के साथ भी आती है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक के साथ आता है।
फीचर्स में नहीं किसी से कम
Renault की इस 7 सीटर कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल, सेकेंड और थर्ड रो की सीटों के लिए एसी वेंट, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, और रियर पार्किंग सेंसर सभी वेरिएंट में मिलते हैं। इसका मुकाबला मारुति स्विफ्ट, डटसन गो+, निओस और हुंडई ग्रैंड आई10 जैसी गाड़ियों के साथ रहता है।
रेनो क्विड (Renault Kwid)
रेनो क्विड पर 35,000 रुपये का डिस्काउंट बेनेफिट दिए जा रहे हैं। इस कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 15000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट (1.0 लीटर के मॉडल पर 15,000 रुपये और 0.8 लीटर मॉडल पर 10,000 रुपये) दिया जा रहा है। वहीं 10 हजार रुपये तक का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया गया है। इसके अतिरिक्त 5,000 रुपये तक का रूरल छूट भी दी जा रही है। इसके 2020 के मॉडल्स पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
Renault Kwid है देश की पसंदीदा कार
देश में सस्ती कारों (Cheap Cars In India) को बेहद पसंद किया जाता है। हैचबैक (Budget Hatchback Cars) सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 (Maruti Alto 800), सेलेरियो, रेनो क्विड (Renault Kwid) जैसी कारों की बंपर सेल होती है। Renault Kwid को भारत में साल 2015 में लॉन्च किया गया था । मात्र 6 वर्षों में इसने देश में अपना सिक्का जमा लिया है।
4 लाख से अधिक यूनिट बेची
कंपनी ने साल 2020 में इसका BS6 वेरिएंट लॉन्च किया था । इसके बाद में इसके और भी अपडेट वेरिएंट्स (Kwid Climber Edition) लॉन्च किए गए हैं। कम कीमत में बेहतरीन माइलेज और शानदार लुक की वजह से देश में Renault Kwid की 4 लाख से अधिक यूनिट खरीदी जा चुकीं हैं।
शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये
5 सीटर हैचबैक कार की शुरुआती कीमत 4.11 लाख रुपये है, इसका टॉप वेरिएंट 5.59 लाख रुपये की कीमत (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। देश में रेनो क्विड RXE, RXL, RXT और RXZ जैसे 4 ट्रिम लेवल के 11 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। क्विड के 2 इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों तरह के ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है। रेनो का दावा है कि रेनो क्विड की माइलेज 22.3 kmpl तक की है।
कम कीमत में बेजोड़ फीचर्स
Renault Kwid में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट वाला 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, मैनुअल एसी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डुअल एरबैग्स, ABS, EBD समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। क्विड MY21 क्लाइंबर एडिशन में डुअल-टोन एक्सीटिरीयर दिया गया है।। इसमें व्हाइट बॉडी कलर के साथ ब्लैक रूफ भी मिलता है।
ये भी पढ़ें-
Multibagger Stock: तीन साल में 97 पैसे के शेयर ने निवेशकों की कराई दो करोड़ रुपए की कमाई, यहां है पूरा कैलकुलेशन
SUZUKI ACCESS-125 का ये रुप देखकर हो जाएंगे फिदा, देखें इस स्कूटर के शानदार फीचर्स
Japan ने बनाई सड़क और रेल ट्रैक पर दौड़ने वाली बस, इस टेक्नालॉजी पर नहीं होगा भरोसा
Skoda ने बताई नई सेडान Slavia की लॉन्चिंग डेट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
Mahindra की इस दमदार एसयूवी पर अभी भी मिल रही भारी छूट, 31 दिसंबर तक है ऑफर