
Rollce-Royce Spectre Black Badge Launch: लग्जरी कारों के शौकीन लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। महंगी कारों के निर्माता कंपनी Rollce Royce ने इंडियन मार्केट में अपनी नई Rollce Royce Spectre Black Bagde को लॉन्च किया है। इस बार कंपनी ने कार का एक्स शो रूम प्राइस 9.50 करोड़ रुपए रखा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये रॉल्स रॉयस कार ऑल इलेक्ट्रिक है, जिसे कंपनी ने ब्लैक बैज ट्रीटमेंट दिया है। ब्रिटिश कार निर्माण करने वाली कंपनी के द्वारा पेश की गई यह अब तक की सबसे पावरफुल प्रोडक्शन कार मानी जा रही है।
इस कार का प्राइस स्टैंडर्ड Rollce Royce Spectre से 1.50 करोड़ रुपए से अधिक रखा गया है। इसकी इंडिया में रीटेल प्राइस 8 करोड़ रुपए (एक्स शो रूम और बेस) है। फरवरी 2025 यानी इसी साल ब्लैक बैज को विश्व स्तर पर पेश किया गया था। अब इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। अब आपके मन में इसके फीचर्स और इंजन के बारे में ख्याल आ रहे होंगे। चलिए इसके बारे में भी हम आपको बताते हैं।
Rollce Royce Spectre Black Bagde की पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। दोनों को अलग-अलग एक्सल पर सेट किया गया है। ये इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 650 BHp की पावर और 1,075 Nm टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है। यह लग्जरी कार 0 से 100 kmph की स्पीड केवल 4.1 सेकंड में पकड़ सकती है।
कंपनी ने इस कार में ड्राइव मोड की सुविधा भी दे रखी है, जिसमें इनफिनिटी मोड है जो मैक्सिमम पावर तक पूरी पहुंच देने में मदद करता है। इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक कार में लॉन्च कंट्रोल भी दिया गया है, जिसे कंपनी स्पिरिट मोड कहती है। इसके अलावा कंपनी के ब्लैक बैज ट्रीटमेंट में पैंथीयन ग्रिल, स्पिरिट ऑफ एक्सटी, रॉल्स रॉयस बैज, डोर हैंडल, साइड विंडो सराउंड और बंपर एक्सेंट जैसे एलिमेंट्स के लिए डार्क कलर की फिनिशिंग मिलती है।
इस कार में कंपनी ने 102 kWh का बैट्री पैक लगाया है। इस बैट्री के बदौलत एक बार फूल चार्ज होने के बाद यह कार 493 से 500 kmph तक के स्पीड देती है। इसमें गौर करने वाली बात यह है कि Rollce Royce Spectre Black Bagde Mei मैकेनिकल मोर्चे पर भी कई अपडेट्स किए गए हैं, जिसमें स्टीयरिंग का वजन बढ़ाना, रोल स्टेबिलाइजेशन बढ़ाना और हार्ड डैंपर्स शामिल है।