Russia ukraine war : BMW ने भी उठाया बड़ा कदम, इन देशों में बंद किया प्रोडक्शन

BMW कंपनी के प्रवक्ता ने एक स्थानीय मीडिया हाउस को बताया, म्यूनिख और डिंगोल्फिंग (Munich and Dingolfing) में बीएमडब्ल्यू के प्लांट , इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में इसकी मिनी फैक्ट्री (MINI factory in Oxford) और साथ ही ऑस्ट्रिया के स्टेयर में इसकी इंजन फैसलिटी को सप्लाई नहीं हो पा रही है। 

ऑटो एंड बिजनेस डेस्क । यूक्रेन में रूस की भीषण हमले की वजह से जर्मन लक्जरी कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने अगले सप्ताह यूरोप में अपनी कई फैक्ट्रियों अस्थाई तौर पर बंद करने का फैसला किया है। दरअसल यूक्रेन से कुछ पार्टस की डिलीवरी रुकने के कारण BMW को ये फैसला लेना पड़ा है। रूस द्वारा देश के आक्रमण के बाद यूक्रेन में सप्लायर्स से कुछ बेहद जरुरी पार्टस नहीं मिल पा रहे हैं, जिससे  प्रोडक्शन का कम रुक गया है। 

ये भी पढ़ें- Harley-Davidson ला रही इलेक्ट्रिक बाइक S2 Del Mar, हैरान करने वाले फीचर्स, कीमत आपकी रेंज में

इन देशों में रुकी पार्टस की सप्लाई
BMW कंपनी के प्रवक्ता ने एक स्थानीय मीडिया हाउस को बताया, म्यूनिख और डिंगोल्फिंग (Munich and Dingolfing) में बीएमडब्ल्यू के प्लांट , इंग्लैंड के ऑक्सफोर्ड में इसकी मिनी फैक्ट्री (MINI factory in Oxford) और साथ ही ऑस्ट्रिया के स्टेयर में इसकी इंजन फैसलिटी को सप्लाई नहीं हो पा रही है।  लीपज़िग और रेगेन्सबर्ग (Leipzig and Regensburg) में कार निर्माता के अन्य कारखानों में प्रोडक्शन में आपूर्ति की समस्या का सामना कर रही है। 

Latest Videos

ये भी पढ़ें- Russia ukraine war : अब रूस में नहीं बिकेंगे ये कार और दूसरे वाहन, ऑटो कंपनियों ने समेटना शुरू किया

ये सभी फैक्ट्री रूस के हमले के क्षेत्र से बहुत दूर स्थित हैं, लेकिन कार कंपनी पश्चिमी यूक्रेन में वायरिंग हार्नेस की सप्लाई से  प्रभावित हो रही है।  कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, "यूक्रेन में संघर्ष का वहां के सप्लायर्स इंडस्ट्री में उत्पादन पर दूरगामी प्रभाव पड़ रहा है। 


ये भी पढ़ें- आप खरीद पाएंगे सस्ता इलेक्ट्रिक वाहन, Hyundai करेगी 79.2 अरब डॉलर खर्च, देखें कंपनी का निवेश का

होंडा ने बंद किया प्रोडक्शन

इससे पहले बीते दिन ब्रॉडकास्टर एनएचके (broadcaster NHK) की एक रिपोर्ट के मुताबिक होंडा ने ऐलान किया है कि वह रूस को अपनी कारों और मोटरसाइकिलों के इम्पोर्ट को रोक देगी। होंडा उन टॉप कंपनियों की लिस्ट में  शामिल हो गई है जिसने इस तरह का ऐलान किया है। होंडा के अलावा फोर्ड, वोल्वो, जनरल मोटर्स, हार्ले-डेविडसन और डेमलर ट्रक (Ford, Volvo, General Motors, Harley-Davidson and Daimler Truck) सहित अन्य वाहन निर्माताओं ने भी यूक्रेन पर आक्रमण के बाद देश में अपने कारोबार को सस्पेंड करने का ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- Bajaj Auto ने कहां कर दी गलती, एकदम से नकारा ग्राहकों ने, देखें डिटेल

हार्ले-डेविडसन-फोर्ड ने बंद किया कारोबार
प्रीमियम मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने संघर्ष के कारण रूस को अपनी बाइक शिपमेंट को सस्पेंड कर दिया। वहीं फॉक्सवैगन भी इन कंपनियों में शामिल हो गई है। फोर्ड ने भी बुधवार को ऐलान किया है कि वह रूस में अपने perations को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर देगी और ग्लोबल गिविंग यूक्रेन रिलीफ फंड (Global Giving Ukraine Relief Fund) को समर्थन देने के लिए कार्रवाई करेगी।

जनरल मोटर्स और वोल्वो ने सस्पेंड की फैक्ट्रियां
जनरल मोटर्स (General Motors) और वोल्वो (Volvo) जैसी ऑटो कंपनियां रूस में अपने संचालन के temporary suspension की घोषणा करने वाली पहली वाहन निर्माता थीं। एक बयान में, जनरल मोटर्स ने कहा कि मौजूदा हालातों  में जानमाल का नुकसान एक त्रासदी है और यह क्षेत्रों के लोगों के बारे में गहराई से चिंतित है।  GM रूस में लगभग 3,000 वाहन बेचती है।

ये भी पढ़ें- Volkswagen की इस कार ने तो लूट लिया भारतीयों का दिल, 8 मार्च को लॉन्च कर रही एक और धांसू सेडान कार

वहीं वॉल्वो ने भी इसी तरह का एक बयान जारी किया है, जिसमें इसके सस्पेंशन मूव का श्रेय दिया गया है। एबी वोल्वो ने भी देश में अपने ट्रकों के प्रोडक्शन को सस्पेंड कर दिया है। वोल्वो यहां लगभग 9,000 वाहन बेचती है । 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी