
ऑटो डेस्क : नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो गजब का डिस्काउंट ऑफर आया है। 5 स्टार सेफ्टी फीचर वाली दमदार कार खरीदने पर 2.5 लाख रुपए की कैश छूट मिल रही है। जिस एसयूवी पर ऑफर चल रहा है, वह स्कोडा ऑटो इंडिया की थ्री-रो कोडियाक (Skoda Kodiaq) है। भारत में इस गाड़ी के 7 साल पूरे होने और स्टॉक खाली करने के लिए कंपनी ये ऑफर दे रही है। अगर आप इस कार को लेना चाहते हैं तो इसका फायदा सिर्फ 24 जुलाई, 2024 तक ही उठा सकते हैं।
स्कोडा कोडियाक के किस मॉडल पर छूट
2.5 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट और कई बेनिफिट्स स्कोडा कोडियाक के L&K मॉडल पर ही मिल रहा है। ये एसयूवी 3 कलर ऑप्शन में आती है। इनमें मून व्हाइट, लावा ब्लू और मैजिक ब्लैक शामिल हैं। माना जा रहा है कि कंपनी इस गाड़ी का नया मॉडल लाने वाली है।
Skoda Kodiaq की सेफ्टी रेटिंग
भारत में नई कोडियाक आने से पहले इसकी क्रैश टेस्ट रेटिंग रिपोर्ट आ गई है। इस एसयूवी को यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। यह कार कंपनी की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है। इसे एडल्ट सेफ्टी टेस्ट में 89%, चाइल्ड सेफ्टी टेस्ट में 83% और पैडस्टल सेफ्टी टेस्ट में 82% पॉइंट्स मिला है। कार के सेफ्टी फीचर्स को 72 प्रतिशत पॉइंट्स मिले हैं। कार को फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में भी स्टेबल पाया गया है।
स्कोडा कोडियाक की कीमत
स्कोडा की आने वाली कार की कीमत (Skoda Kodiaq Price) कितनी होगी, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15-20 लाख रुपए तक हो सकती है।
भारतीय मार्केट में स्कोडा की सेल्स
स्कोडा की सेल्स में लगातार गिरावट आ रही है। जून 2024 में कुशाक की 1,198 यूनिट्स, स्लाविया की 1,230 यूनिट्स, कोडियाक की 137 यूनिट्स और सुपर्ब की सिर्फ एक यूनिट ही बिक पाई है। मतलब कंपनी की कुल 2,566 यूनिट्स ही बिकी हैं। यह कंपनी की साल की तीसरी सबसे कम सेल्स हैं।
इसे भी पढ़ें
1.75 लाख रुपए सस्ती मिल रही ये धांसू कार, जल्दी करें, ऑफर सीमित समय के लिए
सिर्फ महीने में 5 हजार रुपए देकर उठा लाइए कार, कीमत मोटरसाइकिल के बराबर
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi