SUV नेक्सॉन और ब्रेजा को टक्कर देगा स्कोडा कैलाश? जानें कीमत-फीचर्स और लॉन्च डेट

स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV 'कैलाश' अगले महीने लॉन्च होगी। टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेज़ा जैसी गाड़ियों से होगा मुकाबला। प्रीमियम फीचर्स और सुरक्षा से होगी लैस।

rohan salodkar | Published : Oct 18, 2024 8:43 AM IST / Updated: Oct 18 2024, 02:14 PM IST

चेक गणराज्य की कार कंपनी स्कोडा भारतीय बाजार में बड़ी धूम मचाने की तैयारी में है। इसके तहत स्कोडा अब देश के सबसे लोकप्रिय सब-फोर मीटर कार सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। स्कोडा की नई कॉम्पैक्ट SUV स्कोडा कैलाश अगले महीने लॉन्च होगी। बाजार में आने के बाद, यह कार टाटा नेक्सॉन, मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू जैसे मॉडलों को कड़ी टक्कर देगी। 

प्रीमियम फीचर्स के साथ-साथ स्टाइलिश लुक और सुरक्षा के लिए मशहूर स्कोडा ने इस SUV के लिए काफी तैयारियां की हैं। कंपनी ने इसके नाम के लिए आम लोगों से भी सुझाव मांगे थे। इसके लिए देशभर से 2 लाख से ज्यादा एंट्रीज मिलीं। इनमें से 'कैलाश' नाम फाइनल हुआ। कंपनी द्वारा सुझाए गए नाम भारत की विरासत, संप्रभुता और अखंडता को दर्शाते थे। कंपनी का कहना है कि यह नाम संस्कृत शब्द 'क्रिस्टल' से लिया गया है और यह गाड़ी के प्राचीन गुणों और प्रेरणा को दर्शाता है। 

Latest Videos

स्कोडा की यह नई कॉम्पैक्ट SUV मूल रूप से (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। यह स्कोडा और फॉक्सवैगन की रीढ़ है। कुशाक और स्लाविया भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं। हाल ही में, कंपनी ने इस SUV के प्रोटोटाइप का एक ड्राइव आयोजित किया था, जिसमें SUV के लुक और डिजाइन के साथ-साथ इसके तकनीकी विवरण भी सार्वजनिक किए गए थे। इसमें स्प्लिट हेडलैंप, चौकोर टेल-लाइट और बटरफ्लाई फ्रंट ग्रिल दी गई है।

आकार
इस SUV के साइज की बात करें तो स्कोडा कैलाश की लंबाई 3,995 mm है। इसका व्हीलबेस 2,566 mm है, जो महिंद्रा XUV 3XO के बाद इस सेगमेंट में दूसरा सबसे बड़ा है। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है। हालांकि, ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में यह टाटा नेक्सॉन से थोड़ा पीछे है, क्योंकि नेक्सॉन में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

पावर और परफॉर्मेंस
कंपनी स्कोडा कैलाश को एक पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारेगी। इसमें 1.0 लीटर क्षमता वाला TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 115 PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। उम्मीद है कि यह SUV अच्छा माइलेज देगी।

ये फीचर्स मिलेंगे
इसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने अभी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन सेगमेंट में पहली बार इसमें इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्टेबल ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट मिलेगी। इसके अलावा, दोनों सीटों पर वेंटिलेशन फंक्शन ड्राइव को और आरामदायक बनाएगा। इसका डैशबोर्ड मौजूदा कुशाक और स्लाविया से प्रेरित है, जिनमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

बेहतरीन सुरक्षा
स्कोडा कैलाश को कंपनी ने (MQB A0-IN) प्लेटफॉर्म पर विकसित किया है। यह बेहतरीन सुरक्षा के लिए जाना जाता है। कंपनी का कहना है कि इस SUV में 25 से ज्यादा सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ब्रेक डिस्क वाइपिंग, रोल ओवर प्रोटेक्शन, मोटर स्लिप रेगुलेशन, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक, एयरबैग डी-एक्टिवेशन और मल्टी कोलिजन ब्रेकिंग जैसे पैसेंजर फीचर्स शामिल हैं। क्योंकि इसी प्लेटफॉर्म पर आधारित कुशाक और स्लाविया पहले ही 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग के साथ आ चुकी हैं। इसलिए उम्मीद है कि यह SUV NCAP क्रैश-टेस्ट में कंपनी के अन्य मॉडलों की तुलना में बेहतर रेटिंग हासिल कर पाएगी। 

क्या होगी कीमत?
जिस सेगमेंट में स्कोडा कैलाश कदम रखने जा रही है, वहां मुकाबला कड़ा है। इसके अलावा प्रतिद्वंद्वी मॉडलों की लोकप्रियता, मांग और कीमत भी स्कोडा के लिए बड़ी चुनौती होगी। लॉन्च से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 8.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश कर सकती है।

यह SUV किस कीमत पर आएगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्रतिद्वंद्वियों की कीमतों पर नजर डालना दिलचस्प होगा। बाजार में मौजूद अन्य मॉडलों की बात करें तो टाटा नेक्सॉन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये, मारुति ब्रेज़ा की कीमत 8.34 लाख रुपये, हुंडई वेन्यू की कीमत 7.94 लाख रुपये और किआ सॉनेट की कीमत 8.00 लाख रुपये से शुरू होती है। 

कब होगी लॉन्च?
कंपनी 6 नवंबर को स्कोडा कैलाश को भारत में पेश करेगी। अगले साल यानी 2025 में इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है कि इसकी कीमत भी उसी समय घोषित की जाएगी। या फिर हालिया ट्रेंड को देखते हुए, इसके बेस मॉडल की कीमत नवंबर में घोषित की जा सकती है और बाकी वेरिएंट की कीमतें कंपनी अगले साल बताएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
धनतेरस पर खरीदें ये 5 चीजें, घर में होगी धन की बरसात! #Shorts
Haryana New CM: 'मैं शपथ लेता हूं' #Shorts
LIVE: पवन खेड़ा ने महाराष्ट्र सरकार पर 10,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया
वायनाड में प्रियंका तोड़ेंगी राहुल गांधी का रिकॉर्ड? कांग्रेस के दावे ने खड़ी की बड़ी चुनौती