Skoda ने बताई नई सेडान Slavia की लॉन्चिंग डेट, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर लुक को Kushak SUV की तर्ज पर विकसित किया गया है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें सेंट्रल 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कुशाक एसयूवी से इंस्पायरड है।

Asianet News Hindi | / Updated: Dec 25 2021, 06:40 PM IST

ऑटो डेस्क। स्कोडा की नई सेडान स्लाविया की लॉन्चिंग साल 2022 के मार्च में महीने में होगी। ऐसा कहा जा रहा है कि नई कार स्कोडा स्लाविया रैपिड की जगह लेगी, संभावना है कि इस मॉडल का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा । स्लाविया को स्कोडा की प्रीमियम सेडान बेड़े की शान बढ़ायेगी, इस लाइनअप में Octavia and Superb भी शामिल हैं।

 10 लाख से होगी शुरुआती कीमत
स्कोडा ने साल 2021 के नवंबर महीने में स्लाविया पर से पर्दा उठाया था। इस कार ने कई बड़े स्थापित कंपनी की कारों जैसे होंडा सिटी, हुंडई वरना, मारुति सुजुकी सियाज और अन्य गाड़ियों को टक्कर दी थी। वहीं अगर बात करें नई सेडान स्लाविया के कीमत की तो स्कोडा स्लाविया की कीमत 10 लाख से 17 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

स्कोडा स्लाविया में मिलेगा ज्यादा स्पेस
स्कोडा कार कंपनी के मुताबिक नई सेडान स्लाविया को MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। स्कोडा स्लाविया की लेंथ 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और हाइट 1,487 मिमी है। स्कोडा रैपिड से तुलना करें तो नई स्लाविया सेडान कार की लंबाई 128 मिमी., चौड़ाई 53 मिमी. और ऊंचाई 21 मिमी है। स्कोडा स्लाविया में रैपिड की अपेक्षा 99 मिमी. लंबा व्हीलबेस दिया जायेगा। इसमें  केबिन स्पेस अधिक मिलता है।

Kushak SUV  के फीचर्स किए जाएंगे शामिल
स्कोडा स्लाविया के इंटीरियर लुक को Kushak SUV की तर्ज पर विकसित किया गया है। इसमें डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें सेंट्रल 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी कुशाक एसयूवी से इंस्पायरड है। डुअल-टोन इंटीरियर में रियर एसी वेंट, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल कॉकपिट, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। 

1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन 
स्कोडा स्लाविया के लिए 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। ये 113 bhp की पावर और 175 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है। 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटो गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। बड़ा 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन 150 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6 स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन ऑफर की गई है। स्कोडा स्लाविया में 6 एयरबैग, ISOFIX, TPMS, हिल होल्ड कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी सहित कई लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। 
ये भी पढ़ें-
OLA S1 ELECTRIC SCOOTERS अब पहुंच रही आपके शहर, BHAVISH AGGARWAL ने कहा- डिलीवरी जारी है
Honda, Hero, Bajaj, Tvs की बाइक्स देती हैं 90 का माइलेज, कीमत भी बहुत कम, देखें सभी के फीचर्स
Hero MotoCorp ने दिया ग्राहकों को झटका, 6 महीने में तीसरी बार कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान
TVS Apache 165 'रेस परफॉर्मेंस' की केवल 200 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध, देखें इसकी खूबियां

Share this article
click me!