टाटा और हुंडई जल्द लॉन्च करेंगे नई SUV, जानें क्या होंगी खासियत

रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्री वाहन निर्माता कंपनियां टाटा और हुंडई 2024 के सितंबर के पहले हफ़्ते में अपनी नई एसयूवी कारें लॉन्च करने वाली हैं। टाटा मोटर्स 2 सितंबर को अपनी करव SUV के पेट्रोल और डीजल संस्करणों की क़ीमतों का ऐलान करेगी।

Sushil Tiwari | Published : Aug 21, 2024 9:58 AM IST

टाटा और हुंडई 2024 के सितंबर के पहले हफ़्ते में अपनी नई एसयूवी कारें लॉन्च करने वाली हैं। टाटा मोटर्स 2 सितंबर को अपनी करव SUV के पेट्रोल और डीजल संस्करणों की क़ीमतों का ऐलान करेगी। वहीं, हुंडई 9 सितंबर को अपनी Alcazar का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं इन दोनों कारों के बारे में विस्तार से।

टाटा करव एक कूपे एसयूवी है, जिसका मुक़ाबला हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा और किआ सेल्टोस जैसी मिड-साइज़ एसयूवी से होगा। टाटा ने करव के इलेक्ट्रिक वर्जन की क़ीमत का ऐलान कर दिया है। इसके पेट्रोल और डीजल वर्जन 2 सितंबर, 2024 को लॉन्च होंगे। करव में 125bhp, 1.2L, 3-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो पेट्रोल, 120bhp, 1.2L टर्बो पेट्रोल और 118bhp, 1.5L डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे।

Latest Videos

टाटा की इस नई कूपे एसयूवी में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें (जिन्हें 6 तरह से एडजस्ट किया जा सकता है), आगे और पीछे 45W टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, पैनोरमिक सनरूफ, 9 स्पीकर वाला JBL साउंड सिस्टम, ESP और 6 एयरबैग जैसे फ़ीचर्स मिलेंगे। टाटा करव के इलेक्ट्रिक वर्जन की क़ीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होकर 21.99 लाख रुपये तक जाती है। इसके पेट्रोल और डीजल वर्जन की शुरुआती क़ीमत 10 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

हुंडई मोटर कंपनी 9 सितंबर, 2024 को अपनी 3-पंक्ति वाली एसयूवी Alcazar के फेसलिफ्ट वर्जन की क़ीमतों का ऐलान करेगी। उम्मीद है कि इस कार में अंदर और बाहर कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इंजन और गियरबॉक्स में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि 2024 हुंडई Alcazar फेसलिफ्ट में पहले की तरह ही 160bhp, 1.5L टर्बो पेट्रोल और 116bhp, 1.5L डीजल इंजन के विकल्प मिलेंगे। इस कार के सभी मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। इसके अलावा, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।

इस कार में ज़्यादातर बदलाव कॉस्मेटिक होंगे, जैसे कि इसमें थोड़ा बदला हुआ ग्रिल और बंपर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा, इसमें नए डिज़ाइन वाले अलॉय व्हील, साइड क्लैडिंग, टेलगेट और टेललैंप क्लस्टर भी मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें क्रेटा एसयूवी की तरह डुअल-स्क्रीन सेटअप और सॉफ्ट-टच मटीरियल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ