
ऑटो डेस्क: वर्तमान में भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में एक से बढ़कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी वाली कारें आ चुकी हैं। इन कारों की डिमांड भी देश में ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा है। ऐसे में कंपनियों की नजरें कारों को और ज्यादा मॉडर्न बनाने पर हैं। इंडियन कंपनी टाटा मोटर्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है। कंपनी ने ग्राहकों के लिए मार्केट में ऐसी-ऐसी कारें ला दी हैं, जिनके फीचर्स के पीछे लोग पागल बने हैं। इसी में आज हम आपको टाटा की एक ऐसी कार का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो ऑटोमैटिक बिना किसी ड्राइवर के पार्क हो जाती है। इसके बारे में भी हम विस्तार से जानेंगे....
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था। उस वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि टाटा की हैरियर ईवी कार किस तरह से बिना ड्राइवर के सीट पर रहते ही पार्क हो रही है। कार का हैंडल अपने आप कमांड लेकर घूमता है और धीरे-धीरे गति और ब्रेक मैनेज करते हुए कार पार्क हो रही है।
कार में बैठा व्यक्ति टाटा हैरियर ईवी के बारे में जानकारी भी दे रहा है। जिसमें सामने लगी स्क्रीन पर पीछे के कैमरे से पार्क का विजुअल आ रहा है। उसी के हिसाब से हैंडल घूमता है और गाड़ी पूरी तरह से पार्किंग जोन में जाकर रुक जाती है।
अब आपको इस ड्राइवरलेस पार्क फीचर के बारे में बताते हैं। टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार में ऑटो पार्क एसिस्ट फीचर लगा हुआ है, जिसमें कार को ड्राइवर के बिना, सिर्फ एक बटन दबाने पर अपने आप पार्क कर देता है। इस फीचर की मदद से कार पार्किंग की जगह को खूब माइंड कर लेता है। इसके अलावा इसे अंदर बैठकर, रिमोट की या मोबाइल एप से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस फीचर के लगने से तंग वाली जगहों पर गाड़ी को पार्क करना आसान बन जाता है।
भारत में टाटा हैरियर की ईवी की एक्स शोरूम कीमत 21 लाख 49 हजार रुपए से लेकर 30 लाख 23 हजार रुपए तक है। यह कुल 16 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसकी कीमत अलग-अलग है। बेस मॉडल हैरियर इलेक्ट्रिक कार एडवेंचर 65 है और टॉप मॉडल का नाम एंपावर्ड QWD 75 Stealth ACFC है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi