
देश के पॉपुलर गाड़ी ब्रांड, टाटा मोटर्स ने नवंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान टाटा की कारों को करीब 60,000 नए ग्राहक मिले। घरेलू बिक्री तो मज़बूत रही ही, साथ ही एक्सपोर्ट के आंकड़ों में भी ज़बरदस्त उछाल आया। इसकी एक बड़ी वजह विदेशों में टाटा की गाड़ियों की बढ़ती डिमांड है। कंपनी को यकीन है कि दिसंबर में यह रफ़्तार और बढ़ेगी। 9 दिसंबर को पेट्रोल से चलने वाली हैरियर और सफारी लॉन्च होंगी, जिसे कंपनी एक बड़ा गेम-चेंजर मान रही है। चलिए, बिक्री के बारे में विस्तार से जानते हैं।
बिक्री की बात करें तो, टाटा मोटर्स ने नवंबर 2025 में कुल 59,199 गाड़ियां बेचीं। घरेलू बिक्री 22 प्रतिशत बढ़कर 57,436 यूनिट हो गई। साल-दर-साल आधार पर, कंपनी ने घरेलू और एक्सपोर्ट बिक्री में 25.64 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की। एक्सपोर्ट के आंकड़े तो खास तौर पर चौंकाने वाले थे। पिछले साल नवंबर में टाटा ने सिर्फ 54 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं। लेकिन इस साल यह आंकड़ा बढ़कर 1,763 यूनिट हो गया। यह 3,164 प्रतिशत से भी ज़्यादा की ज़बरदस्त बढ़ोतरी है।
इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो, इस महीने टाटा की इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 7,911 यूनिट तक पहुंच गई, जो 52% की ग्रोथ दिखाती है। यह टाटा नेक्सन ईवी और पंच ईवी जैसी गाड़ियों की बढ़ती मांग के कारण है। टाटा मोटर्स अब ईवी सेगमेंट पर ज़्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी का लक्ष्य 2026 के वित्तीय वर्ष तक अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लाइनअप में 10 नए मॉडल जोड़ने का है।
नवंबर के आंकड़े 2025 तक टाटा मोटर्स के डबल-डिजिट ग्रोथ के रास्ते को और मज़बूत करते हैं। इसकी मुख्य वजह नई एसयूवी लाइनअप की ज़बरदस्त मांग, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती लोकप्रियता और एक्सपोर्ट बाज़ारों में रिकवरी है। आगे की बात करें तो, टाटा मोटर्स हैरियर और सफारी के पेट्रोल वर्ज़न लॉन्च करने की तैयारी में है। इनकी ऑफिशियल लॉन्चिंग 9 दिसंबर, 2025 को होनी है। अब तक ये दोनों एसयूवी सिर्फ 2.0-लीटर क्रायोटेक डीज़ल इंजन के साथ आती थीं, लेकिन अब इनमें कंपनी के अपने हाइपेरियन इंजन फैमिली का नया 1.5-लीटर, चार-सिलेंडर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि ब्रांड प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में अपने पावरट्रेन पोर्टफोलियो को बढ़ाना चाहता है। 25 नवंबर, 2025 को कंपनी ने आइकॉनिक सिएरा बैज को भी वापस लाया था। इसमें भी नया 1.5-लीटर TGDi हाइपेरियन पेट्रोल मोटर इस्तेमाल किया गया है, जो 160 bhp और 255 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi