
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपने नए निवेशक प्रेजेंटेशन में भविष्य की योजनाओं का खुलासा किया है, जिससे उनके प्रतिद्वंदी हैरान हैं। कंपनी ने कई नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतारने की पुष्टि की है। खास बात यह है कि टाटा अगले पाँच सालों में 30 नई कारें लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी की ताजा घोषणा के अनुसार, वित्त वर्ष 2030 तक 30 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएँगे। इनमें 7 बिल्कुल नए मॉडल और 23 मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट शामिल हैं। इसके साथ ही, कंपनी के पास 15 से ज्यादा मॉडल्स की रेंज होगी, जिसमें अलग-अलग सेगमेंट और पावरट्रेन विकल्प शामिल होंगे।
टाटा मोटर्स ने बताया कि कंपनी SUV और नए बॉडी टाइप जैसे कूपे और क्रॉसओवर पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करेगी, जो ग्राहकों को ज्यादा आकर्षित करते हैं। टाटा मोटर्स का अनुमान है कि MPV बॉडी स्टाइल में भी काफी तेजी से वृद्धि होगी, क्योंकि इंडस्ट्री में प्रोडक्ट्स की संख्या बढ़ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि फैमिली कार के तौर पर इन मॉडल्स की लोकप्रियता बढ़ रही है। खासतौर पर, MPV सेगमेंट के वित्त वर्ष 2030 तक 50% तक बढ़ने की उम्मीद है, जबकि SUV सेगमेंट में 55% तक की वृद्धि देखी जा सकती है।
वित्त वर्ष 2026 में, कंपनी पहले ही टियागो का नया वर्जन, अल्ट्रोज़ फेसलिफ्ट और हैरियर EV जैसे मॉडल लॉन्च कर चुकी है। साथ ही, कंपनी मौजूदा हैरियर और सफारी के पावरट्रेन विकल्पों को भी बढ़ाने की योजना बना रही है।
हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित हैरियर EV लॉन्च की है। इसके साथ ही, कंपनी भारत में फोर-व्हील ड्राइव (4WD) तकनीक को नए नाम और स्टाइलिश क्वाड व्हील ड्राइव के साथ वापस लेकर आई है। यह वही तकनीक है जो पहले सफारी स्टॉर्म जैसी SUV में उपलब्ध थी। लेकिन इस बार यह इलेक्ट्रिक रूप में वापसी कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि हैरियर EV की 20% बिक्री क्वाड व्हील ड्राइव वर्जन से होगी।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi