Tata Nexon CNG: शानदार माइलेज, बड़ा बूट स्पेस, कीमत भी WOW

टाटा मोटर्स ने त्योहारों के सीजन से पहले अपनी CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई Tata Nexon iCNG को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह नया मॉडल पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वर्जन के बाद Nexon का चौथा फ्यूल ऑप्शन है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 24, 2024 11:27 AM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने त्योहारों के सीजन से पहले अपनी CNG पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए नई Tata Nexon iCNG को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस CNG SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। 

इस नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही Tata Nexon देश की पहली ऐसी कार बन गई है जो पेट्रोल, डीजल, CNG के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है। कंपनी ने Nexon CNG को कुल आठ वेरिएंट में पेश किया है। इनमें स्मार्ट (O), स्मार्ट प्लस, स्मार्ट प्लस S, प्योर, प्योर S, क्रिएटिव, क्रिएटिव प्लस और फियरलेस प्लस S शामिल हैं।

Latest Videos

इस SUV के लुक और डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह नए फेसलिफ्ट मॉडल जैसा ही है। इसमें स्प्लिट-हेडलैंप सेटअप दिया गया है, टाटा का लोगो चौड़े अपर ग्रिल पर दिखाई देता है। हेडलाइट्स के निचले हिस्से को एक बड़े ग्रिल के साथ एक ट्रैपेज़ॉइडल हाउसिंग में रखा गया है। इसके आर-पार एक मोटी प्लास्टिक स्ट्रिप मिलती है। नई नेक्सॉन में नए निरंतर एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट दिए गए हैं।

Nexon CNG में, कंपनी ने 1.2 लीटर क्षमता का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। यह छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इसमें भी कंपनी ने अपनी ड्यूल सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। यानी कार में दो छोटे CNG सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। जिससे बूट स्पेस से समझौता नहीं करना पड़ता है। इसमें 321 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। CNG मोड पर, यह इंजन 99 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह CNG SUV 24 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी।

Tata Nexon फेसलिफ्ट का केबिन नए टचस्क्रीन सेटअप और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया है। कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित एक इंटीरियर डिज़ाइन। इसमें एसी वेंट थोड़े पतले हैं। डैशबोर्ड पर कुछ बटन दिए गए हैं जो फीचर्स को ऑपरेट करना आसान बनाते हैं।

टॉप-स्पेक Nexon में 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एयर प्यूरीफायर आदि मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, ESC, सभी सीटों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, ISOFIX, साथ ही इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट स्टैंडर्ड के तौर पर दिए गए हैं।

सेंटर कंसोल में टच-बेस्ड HVAC कंट्रोल पैनल के लिए नीचे दो टॉगल हैं। डैशबोर्ड को कार्बन-फाइबर जैसा फिनिश वाला लेदर इंसर्ट भी मिलता है। इसमें फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, दूसरे स्क्रीन के तौर पर, 10.25-इंच फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर उपलब्ध है, जिसे नेविगेशन के लिए भी कस्टमाइज किया जा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
'बहुत टॉर्चर करती थी महालक्ष्मी', आरोपी मुक्ति रंजन का चौंकाने वाला सुसाइड नोट
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS