Tata Nexon CNG Red Dark: क्या है इस धांसू कार का राज?

Published : Jan 28, 2025, 04:09 PM IST
Tata Nexon CNG Red Dark: क्या है इस धांसू कार का राज?

सार

टाटा नेक्सॉन CNG रेड डार्क एडिशन धमाकेदार एंट्री! जानिए इसके नए फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में। लाल रंग के एक्सेंट और शानदार इंटीरियर के साथ ये कार कितनी खास है?

टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन CNG रेड डार्क को लॉन्च कर दिया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये से 13.69 लाख रुपये तक है। आप इसे फियरलेस + PS, क्रिएटिव + PS, क्रिएटिव + S वेरिएंट में खरीद सकते हैं। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने इस कार को पेश किया था। रेड डार्क एडिशन की खासियतों की बात करें तो इसमें लाल रंग के एक्सेंट के साथ कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम मिलती है। कार के अंदर भी कंपनी ने यही थीम बरकरार रखी है।

रेड डार्क एडिशन के इंटीरियर की बात करें तो इसमें रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड स्टिचिंग, पियानो ब्लैक इंटीरियर ट्रिम शामिल हैं। डुअल 10.20 इंच डिजिटल स्क्रीन, रियर एसी वेंट के साथ क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एलईडी लाइट पैकेज, कई भाषाओं में काम करने वाला वॉयस सपोर्ट वाला पैनोरमिक सनरूफ, ये सभी सबसे ऊंचे स्पेक फियरलेस+ PS वेरिएंट में मिलते हैं। 

नेक्सॉन CNG में 98.5 बीएचपी और 170 एनएम पावर वाला 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। यह इंजन केवल 6-स्पीड MT में उपलब्ध है। इसमें टाटा की डुअल सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें CNG टैंक की कुल क्षमता 60 लीटर और बूट स्पेस 321 लीटर है। टाटा का दावा है कि इसकी माइलेज 17.44 किमी/किलो है। हालांकि, कारव्हेल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इसकी वास्तविक माइलेज शहर में 11.65 किमी/किलोग्राम और हाईवे पर 17.5 किमी/किलोग्राम तक है। 

PREV

Recommended Stories

Toyota Hyryder पर साल के अंत की बंपर छूट!
Toyota की इस कार पर 7.55 लाख की बंपर छूट, महीने में 200 ग्राहक भी नहीं मिले!