Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव

Published : Jan 06, 2026, 12:14 PM IST
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव

सार

टाटा मोटर्स 13 जनवरी को पंच फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। इसमें पंच EV जैसा नया डिज़ाइन, 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 360-डिग्री कैमरा और वेंटिलेटेड सीटों जैसे कई नए फीचर्स होंगे।  

टाटा मोटर्स 13 जनवरी को भारत में टाटा पंच फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर एक वीडियो के ज़रिए आने वाली टाटा पंच फेसलिफ्ट के बारे में जानकारी पहले ही जारी कर दी है। टीज़र के मुताबिक, नई टाटा पंच फेसलिफ्ट में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इनमें कॉस्मेटिक एक्सटीरियर बदलाव, केबिन के अंदर नए फीचर्स और एक नया 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है। चलिए देखते हैं कि पंच फेसलिफ्ट में कौन-से बड़े बदलाव होने वाले हैं।

नया डिज़ाइन

टाटा पंच फेसलिफ्ट में बड़े डिज़ाइन बदलाव होंगे। SUV को सामने से बिल्कुल नया लुक मिलेगा, जिसमें टाटा पंच EV की तरह पतली रेडिएटर ग्रिल, नए डिज़ाइन वाले LED DRL और नए वर्टिकल हेडलैंप शामिल हैं। बड़ा एयर डैम और ज़्यादा आकर्षक सिल्वर स्किड प्लेट SUV को और भी दमदार लुक देंगे। साइड प्रोफ़ाइल में नए 16-इंच के अलॉय व्हील का डिज़ाइन होगा। पीछे की तरफ टाटा अल्ट्रोज़ की तरह स्मोक्ड इफ़ेक्ट वाला नया कनेक्टेड टेललैंप क्लस्टर होगा। इसके अलावा, कार को एक नया नीला रंग भी मिलेगा, जो नए कलर ऑप्शन का हिस्सा होगा।

ज़्यादा सुरक्षा

टाटा पंच भारत की सबसे सुरक्षित और किफ़ायती कारों में से एक है। इस SUV को ग्लोबल NCAP और भारत NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। उम्मीद है कि फेसलिफ़्टेड मॉडल में भी ऐसे ही मज़बूत सुरक्षा फीचर्स दिए जाएंगे। इनमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) शामिल होंगे।

नया टर्बो पेट्रोल इंजन

इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक नया 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन टाटा अल्ट्रोज़ रेसर से लिया गया है। अगर इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया, तो यह 118 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क पैदा करेगा। टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली पंच के पीछे 'iTurbo' बैज लगा होगा। नए इंजन के अलावा, मौजूदा पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी फेसलिफ़्टेड मॉडल में उपलब्ध रहेंगे।

और भी ज़्यादा फीचर्स

टाटा पंच फेसलिफ्ट में टाटा लोगो के नीचे एक फ्रंट कैमरा होगा, जो 360-डिग्री कैमरा सिस्टम का संकेत देता है। टेस्टिंग के दौरान यह भी साफ़ हुआ है कि फेसलिफ्ट में नया इंटीरियर लेआउट, अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया HVAC पैनल होगा। इसमें नया 65W टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा। आगे की सीटें वेंटिलेटेड होंगी और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे पुराने फीचर्स भी जारी रहेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Hyundai Venue HX5+: हुंडई दे रही जबरदस्त सरप्राइज
Honda का शानदार ऑफर: इन 3 कारों पर 1.76 लाख तक की भारी डिस्काउंट