Tata Tiago और Tigor का नया अवतार, मिलेगा जबरदस्त फीचर्स

Published : Dec 26, 2024, 09:47 AM IST
Tata Tiago और Tigor का नया अवतार, मिलेगा जबरदस्त फीचर्स

सार

टियागो और टिगॉर के मौजूदा मॉडल 2020 में लॉन्च हुए थे। लगभग पांच साल बाद अब इन्हें अपडेट किया जा रहा है। इस नए अपडेट के साथ, ये कारें मारुति स्विफ्ट, डिजायर, हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसी कारों को कड़ी टक्कर देंगी।

टाटा मोटर्स जल्द ही दो नई कारें लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा टियागो और टाटा टिगॉर के 2025 वेरिएंट की तैयारी चल रही है। कंपनी जनवरी या फरवरी 2025 में इन गाड़ियों को लॉन्च कर सकती है। नए फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ ये कारें मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करेंगी। 

इन कारों के मौजूदा मॉडल 2020 में लॉन्च हुए थे। लगभग पांच साल बाद अब इन्हें अपडेट किया जा रहा है। इस अपडेट के साथ, ये कारें मारुति स्विफ्ट, डिजायर, हुंडई ग्रैंड i10 निओस जैसी कारों को टक्कर देंगी।

नए अपडेट्स की बात करें तो, इसके एक्सटीरियर में नए कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। इसके अलावा, हेडलाइट्स और टेललाइट्स में डार्क कलर मिलेगा। कार में नए अलॉय व्हील भी होंगे। इंटीरियर की बात करें तो, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, बड़ा 10.2 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ), सिंगल-पेन सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग पैड, 7 इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलेंगे। मौजूदा XE, XM, XT, XZ ट्रिम्स की जगह प्योर, एडवेंचर, अकम्प्लिश्ड, क्रिएटिव ट्रिम्स आ सकते हैं।

नई टियागो और टिगॉर में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह डुअल सिलेंडर आई-सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यह इंजन दमदार परफॉर्मन्स और बेहतर माइलेज देगा। टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सॉन और पंच को नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। इनमें एक्सटीरियर डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया था। टियागो और टिगॉर के साथ भी ऐसा ही हो सकता है। ये कारें मिड-लाइफ अपडेट के साथ लॉन्च हो सकती हैं।

PREV

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Recommended Stories

नए अवतार में Thar और Scorpio: बहुत जल्द धमाका करने वाली है Mahindra
Tata Punch में सुरक्षा के साथ होने वाले हैं ये 4 बड़े बदलाव