
Automobile Desk: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में जर्मनी की लग्जरी कर निर्माता कंपनी ने एक बड़ा धमाका किया है। जी हां, पोर्श ने अपनी मोस्ट पॉपुलर Taycan 4S का ब्लैक एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी ने इस ब्लैक एडिशन कार को कई एक्सटीरियर कलर के साथ मार्केट में लॉन्च करता है। इसके इंटीरियर में भी चेंजर देखने को मिलेंगे। चलिए इसकी पूरी खासियत के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सबसे पहले हम Taycan 4S कार की बैटरी पर नजर डालते हैं। इसमें कंपनी की ओर से ब्लैक आउट वेरिएंट में Standard Taycan 4S (668 किलोमीटर, WLTP रेंज) की तरह 105 kWh (97 kWh नेट) बैटरी पैक मिलता है। इसमें दो मोटर लगे हुए हैं जो सभी चार पहियों में पावर जेनरेट करता है। यह 598 hp पावर और 710 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा सिर्फ 18 सेकंड में यह कार 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। इसमें आपको 320kW DC फास्ट चार्जर भी मिलता है।
ये भी पढ़ें- Kia Carens Clavis: 6 एयरबैग्स, 3 इंजन विकल्प... मार्केट में धमाल मचाने आई Kia की धांसू चमचमाती कार
Taycan 4S का एक्सटीरियर पूरी तरह से मॉडर्न फीचर्स से लैस है। इसके ब्लैक एडिशन में फ्रंट एप्रन, साइड स्कर्ट, रियर डिफ्यूज और आउटसाइड मिरर व्यू मिलता है। इसके अलावा बैज और लेटरिंग पर हाई ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है। इसमें 21 इंच का एयरो डिजाइन एलॉय व्हील्स में ग्लॉस ब्लैक फिनिश टच मिला है। वहीं, हेडलाइट्स भी स्मोकी फिनिश के साथ आता है।
Taycan 4S ब्लैक एडिशन में कुल मिलाकर 13 एक्सटीरियर कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आईए उनके ऊपर लाइन से नजर डालते हैं:
नोट: कार के अन्य कलर ऑप्शन को चुनने पर आपको 5.11 लाख रुपए से 32.18 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। यह आपको एक्स्ट्रा पेमेंट के तौर पर जाएगा।
Taycan 4S Black Edition में स्टैंडर्ड मॉडल लेआउट मिलता है। इसमें आपको एक से बढ़कर एक आधुनिक और धांसू फीचर्स मिलते हैं। आईए उसपर नजर डालते हैं:
Taycan 4S Black Edition कार की कीमत पर जाएं, तो कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती शो रूम कीमत 2.07 करोड़ रुपए रखी है। इसके अलावा यदि कस्टमर्स कोई अन्य पैकेज का चयन करता है, उसके लिए उसे एक्स्ट्रा चार्ज देने पड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- 8.6 सेकंड में 0 से 100 की रफ्तार... BMW के अपडेटेड कार ने मचाया धमाल, मर्सिडीज से सीधा मुकाबला