बच्चे ने Toy tractor से खींचा भारी भरकम JCB वाहन, Anand Mahindra ने वीडियो ट्वीट कर दिया बड़ा चैलेंज

इस वीडियो को साझा करते हुए Businessman Anand Mahindra ने लिखा, 'यह आपके बच्चे के Self-confidence  का निर्माण करने का शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे खिलौना महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ आज़माता है, तो Please  माता-पिता Precaution रखें.'

ऑटो डेस्क। बच्चों का भोलापन और उनका क्रएटिव आइडिया देखकर बरबर ही मन खुश हो जाता है। बच्चों की यहीं अदाएं अंजानों का भी ध्यान खींच लेती है। एक ऐसे ही वीडियो को ऑटोमोबाइल क्षेत्र के दिग्गज और बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। दरअसल इस समय एक बच्चे का वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बच्चा 'मिट्टी की सड़क पर फंसे एक खुदाई वाले ट्रैक्टर (JCB) को बाहर निकालने' की कोशिश कर रहा है। यही वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर शेयर किया है। अब तक इस वीडियो को 4 लाख से अधिक  व्यूज मिल चुके हैं। 

बिजनैसमेन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया वीडियो
इस वीडियो को साझा करते हुए बिजनैसमेन आनंद महिंद्रा (Businessman Anand Mahindra )ने लिखा, 'यह आपके बच्चे के आत्मविश्वास का निर्माण करने का शानदार तरीका है, लेकिन अगर आप में से कोई इसे हमारे खिलौना महिंद्रा ट्रैक्टर के साथ आज़माता है, तो कृपया याद रखें कि माता-पिता सावधान रहें.'

 

Latest Videos


लाखों लोगों ने देखा वीडियो 
आनंद महिंद्रा की ओर से ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तकर 23 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इस वीडियो को लोग जमकर रिट्वीट भी कर रहे हैं। इसे अब तक 2500 बार री-ट्वीट भी किया गया है। इस वीडियो पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

आनंद महिंद्रा का जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर
आनंद महिंद्रा अक्सर अपने ट्विटर अकाउंट पर ऐसे उत्साहित करने वाले वीडियो शेयर करते रहतै हैं।  उनके वीडियो पर लगो जमकर कमेंट भी करते हैं। इस वीडियो पर भी लोगों ने आनंद महिंद्रा के चैलेंज पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। दरअशल महिंद्रा की गाड़ियां दमदार होने केसाथ ही बहुत हैवी वैट की होती है। 

ये भी पढ़ें-
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Skoda Kodiaq का भारत में प्रोडक्शन शुरु, लेटस्ट टेक्नालॉजी से लैस होगी SUV, देखें पूरी डिटेल
लग्जरी कार से महंगी है BMW की Futuristic Electric Scooter, देखें इसके जबरदस्त फीचर्स और रेंज
Mahindra Bolero Neo पर बंपर डिस्काउंट, सदाबहार SUV में मिल रहे नए फीचर्स
BMW iX इलेक्ट्रिक SUV भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.15 करोड़ रुपए, देखें खूबसूरत कार का अलहदा अंदाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December