2022 Jeep Compass Trailhawk को कंपनी ने Website पर किया लिस्ट, बस इतने दिन में आ जाएगी बाजार में, देखें डिटेल

नई ट्रेलहॉक कंपास एसयूवी (new Compass Trailhawk) के टॉप-एंड वेरिएंट पर आधारित होगी। हालांकि, एक्सीटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे।  इसे मौजूदा Compass SUV से अलग करने के लिए कुछ स्पेशल फीचर्स जोड़े जाएंगे। कंपनी ने अब, इस मॉडल को ऑनलाइन लिस्ट भी कर दिया है।

ऑटो डेस्क। जीप इंडिया (Jeep India) देश में नई कंपास ट्रेलहॉक (new Compass Trailhawk) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी एसयूवी की झलक दिखाई दी है। इससे स्पष्ट पता चलता है कि कंपनी जल्द ही इसकी लॉन्चिंग करने जा रही है। कंपनी ने अब, इस मॉडल को ऑनलाइन लिस्ट भी कर दिया है।

शानदार फीचर्स किए जाएंगे ऐड
नई ट्रेलहॉक कंपास एसयूवी के टॉप-एंड वेरिएंट पर आधारित होगी। हालांकि, एक्सीटीरियर में बड़े बदलाव किए जाएंगे।  इसे मौजूदा Compass SUV से अलग करने के लिए कुछ स्पेशल फीचर्स जोड़े जाएंगे। इसमें कुछ उल्लेखनीय कॉस्मेटिक हाइलाइट्स दिए जाएंगे जिनमें ट्वीड हेडलैम्प्स और फ्रंट मेन ग्रिल शामिल हैं। इसके अलावा, कार में अपडेटेड अलॉय व्हील, रीमास्टर्ड बंपर और नए ग्राफिक्स भी मिलेंगे। इस एसयूवी में खास छोटा बंपर भी दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Renault भारत में करेगी Triber का लिमिटेड एडिशन लांच, जानिये इसकी कीमत और फीचर्स

Latest Videos

इंटीरियर में किए गए बड़े बदलाव
नए ट्रेलहॉक के केबिन में बड़े चेंजेस किए जा सकते हैं। इसमें डुअल-टोन थीम मिलने की उम्मीद है। अन्य बिट्स में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, UConnect 5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा, जबकि केबिन सुविधाओं की लिस्ट में एक वायरलेस चार्जर, एक पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और भी नए फीचर्स शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- Royal Enfield की इस बाइक का इंतजार हुआ खत्‍म, जानि‍ए लांचिंग डेट और खासियत

 2.0-लीटर डीजल इंजन
कार में इंजन ऑप्शन के तौर पर 2.0-लीटर डीजल यूनिट दिया जायेाग, ये अधिकतम 168bhp और 350Nm के पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन मानक के रूप में नौ-स्पीड ऑटोनामस गियरबॉक्स और फोर व्हील ड्राइव के साथ आएगा। यह बेहतर ऑफ-रोड ड्राइविंग क्षमता के लिए जीप के सेलेक टेरेन सिस्टम (SelecTerrain system) का भी दावा करता है। इसकी लॉन्चिंग अगले महीने में किसी तारीख को की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें-  जीप लॉन्च करने जा रही Meridian और Grand Cherokee एसयूवी, इसी साल लाएगी Jeep Grand Cherokee का अपडेट वर्जन

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!