सार
भारत में सबसे पहले जीप मेरीडियन (Jeep Meridian) एसयूवी लॉन्च की जा सकती है। ग्राहकों को इस शानदार कार का लंबे समय से इंतजार है। कंपनी इस साल जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) एसयूवी के साथ Jeep Compass Trailhawk का लिमिटेड एडिशन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ऑटो डेस्क, Upcoming Jeep SUV Launch In India : ब्रिटिश ऑटोमेकर जीप की एसयूवी कारें भारत में खासी पसंद की जाती हैं। देश में जीप कंपस (Jeep Compass), जीप रेंगलर (Jeep Wrangler) की खासी डिमांड है। वहीं कंपनी साल 2022 में भारत में कई नई एसयूवी लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है। जानकारी के मुताबिक की ऑटोमेकर इस साल जीप कंपस ट्रेलहॉक (Jeep Compass Trailhawk), जीप मेरीडियन (Jeep Meridian) और जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) एसयूवी लॉन्च करने जा रही है।
इस साल के मध्य तक हो सकती है लॉन्च
भारत में सबसे पहले जीप मेरीडियन एसयूवी लॉन्च की जा सकती है। ग्राहकों को इस शानदार कार का लंबे समय से इंतजार है। जीप मेरीडियन की लेंथ 4.7 मीटर के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है। इसका व्हील बेस 2794 एमएम होगा। कंपनी इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दे सकती है, ये इंजन हाइब्रिड टेक्नॉलजी वाला होगा, जो 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ अटैच होगा। साल 2022 के जून माह तक जीप मेरीडियन को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इसे टोयोटा फॉर्च्यूनर से मुकाबले के लिए उतारेगी, इसलिए इस एसयूवी की संभावित कीमत 35 लाख रुपये के आसपास रह सकती है।
Jeep Grand Cherokee कार करेगी लॉन्च
Jeep कंपनी साल 2022 में प्रीमियम एसयूवी Jeep Grand Cherokee को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इसे एसयूवी के बजाए 5 सीटर कार सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है। 5 सीटर एसयूवी को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, ये इंजन भी हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होंगे। Grand Cherokee में आधुनिक युग के सभी फीचर्स दिए जाएंगे। ये कार बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी जैसी लग्जरी कारों से मुकाबला करेगी। इसकी संभावित कीमत 65 से 75 लाख रुपये के मध्य हो सकती है।
नई Jeep Compass Trailhawk भी आएगी मार्केट में
जीप साल 2022 में देश में जीप कंपस का अपडेट वर्जन जीप ट्रेलहॉक को लॉन्च करने की योजना बना रही है, मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कंपनी इस एसयूवी के लिमिटेड एडिशन ही लॉन्च करेगी। Jeep Compass Trailhawk देश में सभी लग्जरी एसयूवी से मुकाबला करेगी।
ये भी पढ़ें-
घर पर ही चार्ज करें Electric vehicle, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन के लिए लायसेंस जरुरी नहीं, देखें डिटेल
Tata Safari डार्क एडिशन देखकर रहे जाएंगे दंग, कंपनी ने जारी किया टीजर वीडियो, देखें इसके फीचर्स
8 सीटर कार में 6 Airbags होंगे जरुरी, इस महीने से लागू हो जायेगा नियम, बढ़ जायेगी कारों की कीमतें
भारत में केवल 5 Tesla कारें, अंबानी की है फेवरेट, बॉलीवुड की ये दो हस्ती भी हैं मालिक, देखें सबसे पहला