Electric vehicle ही मांग रहा ग्राहक, कंपनियां पूरी ही नहीं कर पा रही डिमांड

कस्टमर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, वहीं अभी भी कई समस्याओं का सामना ईवी इंडस्ट्री को करना पड़ रहा हैं। सबसे बड़े कारणों में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण ईंधन की बढ़ती कीमतों और सप्लाई सीरीज में कई अड़चनें शामिल हैं।

ऑटो डेस्क। दुनिया में तेजी से ईवी वाहनों की मांग बढ़ रही है। कार डॉट कॉम (cars.com.) की एक स्टडी   से पता चलता है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बाजार में ईवी की सप्लाई के ऊपर पहुंच गई है। अध्ययन में पाया गया है कि केवल एक महीने में सभी इलेक्ट्रिक वाहनों की खोज में 173 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्टडी में इस साल 24 फरवरी से 25 मार्च के बीच की बढ़ोतरी को कवर किया गया है। इसमें यह भी पता चला है कि वाहन निर्माता ईवी पर अपना ध्यान केंद्रित करने के बावजूद, ग्राहकों की मांग की दर तेजी से बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज

रूस- यूक्रेन युद्ध से बिगड़े हालात 
जहां कस्टमर तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में अपनी रुचि दिखा रहे हैं, वहीं अभी भी कई समस्याओं का सामना ईवी इंडस्ट्री को करना पड़ रहा हैं। सबसे बड़े कारणों में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के कारण ईंधन की बढ़ती कीमतों और सप्लाई सीरीज में कई अड़चनें शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-  यूक्रेन से युद्घ के बाद लगे प्रतिबंधों के बीच भारत का रूस से रुपए में क्रूड खरीदने का कोई विचार नहीं

Latest Videos

ईवी की तादाद एक फीसदी से कम
इस स्टडी में यह भी कहा गया है कि जहां ईंधन की बढ़ती कीमतों से इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने में मदद मिल रही है, वहीं एक्चुअल परचेस अभी भी बेहद सीमित सप्लाई और एंट्री के लिए कई तरह की समस्याओं की वजह से पिछड़ी हुई है, यही वजह है कि इस समय सड़कों पर ईवी की तादाद  एक प्रतिशत से भी कम है। 

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

प्रोडक्शन में लाए जाए तेजी
इस रिसर्च से ये पता चलता है कि  वाहन निर्माताओं को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में तेजी लाने की जरूरत है। हालांकि, जब तक सप्लई चेन दुरुस्त नहीं हो जाती तब तक स्थितयां नॉर्मल नहीं हो पाएंगी। जरुरत है कि ईवी का प्रोडक्शन तेजी से बढ़ाया जाए, वहीं इसकी सप्लाई में आने वाली सभी रुकावटों को दूर किया जाए।  वहीं इस बात को भी महसूस किया गया है कि कई वाहन निर्माताओं ने 2025 तक लॉन्च के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों की एक लार्ज सप्लाई चैन तैयार की है, आने वाले दिनों में स्थिति में और सुधार होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi: 'युद्ध में नहीं, बुद्ध में है भविष्य' #Shorts
महाकुंभ में साधुओं की अब तक की सबसे धांसू एंट्री, किसी फिल्म में नहीं होगी ऐसी क्लिप
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !