Nissan Magnite RED Edition इंडिया में हुई लॉन्च, धांसू डिजाइन के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

निसान मोटर इंडिया ने बुधवार को मैग्नाइट रेड एडिशन को 7,86,500 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च करने की घोषणा की।

Anand Pandey | Published : Jul 13, 2022 8:08 AM IST

ऑटो डेस्क. निसान मैग्नाइट लाल वेरिएंट को आज भारत में 7,86,500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होने वाली कीमतों के साथ लॉन्च किया गया है। RED वेरिएंट को अतिरिक्त फीचर के अलावा नियमित मैग्नाइट कॉम्पैक्ट SUV पर स्टाइलिंग अपडेट मिलते हैं। मैग्नाइट लाल वेरिएंट लोकप्रिय मैग्नाइट एक्सवी वेरिएंट पर आधारित है और इसे तीन प्रकारों में पेश किया जाएगा - मैग्नाइट एक्सवी एमटी लाल वेरिएंट, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी लाल वेरिएंट, और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी लाल वेरिएंट। मैग्नाइट रेड एडिशन को दो मोनोटोन कलर ऑप्शन-ऑनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट के साथ पेश किया जाएगा। लाल वेरिएंट 1.0-लीटर एमटी, 1.0-लीटर टर्बो एमटी, और 1.0-लीटर टर्बो सीवीटी वेरिएंट में फुल रेंज का विकल्प के साथ आता है। 

Nissan Magnite RED Edition की कीमत 

Latest Videos

Nissan Magnite RED Edition की डिजाइन

RED एडिशन में विशिष्ट रेड एक्सेंट मिलता है जो फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग को कवर करता है। डिजाइन की बात करें तो बोल्ड बॉडी ग्राफिक्स, एक टेल डोर गार्निश और एक प्रमुख रेड वेरिएंट-स्पेशल बैज शामिल हैं। RED वेरिएंट में आपको R16 डायमंड-कट अलॉय व्हील, एक LED फॉग लैंप और LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) देखने को मिलता है। निसान मैग्नाइट रेड एडिशन में प्रीमियम रेड-थीम वाला डैशबोर्ड, डोर साइड आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर लाल रंग का एक्सेंट है। इसमें वायरलेस चार्जर, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, एलईडी स्कफ प्लेट और एंबियंट मूड लाइटिंग सहित कई सरे फीचर्स दिए गए हैं। 

Nissan Magnite RED Edition के फीचर्स 

दूसरे फीचर्स की बात करूं तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के लिए वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 8.0 टचस्क्रीन, 7.0 फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और प्रोजेक्शन गाइड के साथ रियर-व्यू कैमरा शामिल हैं। रेड एडिशन मैग्नाइट में पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट शामिल हैं। मैग्नाइट में HRA0 1.0-लीटर टर्बो इंजन है, जो बाजार में सबसे अधिक ईंधन-कुशल (20kmpl) B-SUV में से एक होने के साथ-साथ 100PS की अधिकतम पॉवर और 160Nm का अधिकतम टॉर्क देता है।

यह भी पढ़ेंः- 

नए डिजाइन और धांसू फीचर से लैस नई Hyundai Alcazar Prestige XE हुई लॉन्च, जाने कीमत और खासियत

ये हैं इंडिया की टॉप 5 सबसे किफायती 125 सीसी स्कूटर, बेहतरीन माइलेज के साथ मिलता है शानदार डिजाइन

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma