2025 में धूम मचाने आ रही हैं ये 3 धांसू SUVs

भारतीय बाजार में तीन नई छोटी SUVs जल्द ही लॉन्च होंगी: महिंद्रा XUV 3XO EV, नई हुंडई वेन्यू, और किआ सिरोस। ये SUVs अपने आकर्षक डिज़ाइन, नए फीचर्स और बेहतरीन परफॉर्मेंस से ग्राहकों को लुभाएंगी।

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में SUVs, खासकर छोटे या कॉम्पैक्ट मॉडल की मांग और बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। ये SUVs अपने रफ एंड टफ लुक, ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस, फीचर से भरपूर इंटीरियर और किफायती कीमत के लिए पसंद की जाती हैं। छोटी/कॉम्पैक्ट SUVs पहली बार कार खरीदने वालों और युवाओं के लिए हैचबैक, सेडान सेगमेंट से SUV में अपग्रेड करने वालों के लिए ज्यादा वैल्यू फॉर मनी और प्रैक्टिकल विकल्प हैं। तीन नई छोटी फैमिली SUVs 2025 में बाजार में आने वाली हैं। आइए जानते हैं इन अपकमिंग मॉडल्स की खास बातें।

महिंद्रा XUV 3XO EV
महिंद्रा एंड महिंद्रा जल्द ही XUV 3XO सब-कॉम्पैक्ट SUV के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करेगी। इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन EV और इसी प्राइस रेंज की अन्य EVs से होगा। महिंद्रा XUV 3XO EV का डिज़ाइन इसके ICE वर्जन से थोड़ा अलग होगा, जिसमें बड़े सेंट्रल एयर इनटेक और बैजिंग वाला क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील, C-शेप्ड टेललैंप और कुछ और EV-स्पेसिफिक डिज़ाइन एलिमेंट्स शामिल हैं।

Latest Videos

इंटीरियर ICE पावर्ड XUV 3XO जैसा ही होगा। इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, ऑटो हेडलैंप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। XUV 3XO EV के पावरट्रेन सेटअप में 35kWh का बैटरी पैक और एक इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है।

न्यू-जेनरेशन हुंडई वेन्यू
हुंडई ने नई जेनरेशन वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट SUV की टेस्टिंग शुरू कर दी है, जिसके 2025 के अंत तक प्रोडक्शन में आने की खबर है। कंपनी का तेलंगाना प्लांट नई वेन्यू के निर्माण का केंद्र होगा। सामने आई स्पाई तस्वीरें इस बात की पुष्टि करती हैं कि नया मॉडल अपने बॉक्सी स्टांस को बरकरार रखेगा। इसके डिज़ाइन में ज्यादातर बदलाव क्रेटा और अल्कजार फेसलिफ्ट से प्रेरित होंगे।

इसमें क्रेटा जैसा चौड़ा ग्रिल, ऊंचा बंपर और स्प्लिट पैटर्न वाले हेडलैंप मिलेंगे, जिनमें नए स्क्वायर डिज़ाइन एलिमेंट्स होंगे। आगे की तरफ एक मॉड्यूल की मौजूदगी ADAS सूट की पुष्टि करती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए होगा। टेललैंप में नए LED डीटेल्स भी होंगे। केबिन में भी कुछ अपडेट किए जाएंगे। मौजूदा जेनरेशन के 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन को ही आगे बढ़ाया जा सकता है।

किआ सिरोस
किआ इंडिया जल्द ही अपनी नई सब-4 मीटर SUV सिरोस को पेश करेगी। इसका बाजार में लॉन्च अगले साल की शुरुआत में होगा। शुरुआत में, किआ सिरोस को इंटरनल कम्बशन इंजन पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में 118 bhp, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड और नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन शामिल हो सकते हैं। डीजल मॉडल में 1.5 लीटर मोटर मिल सकती है। सिरोस EV लॉन्च पर भी कंपनी विचार कर रही है, लेकिन इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है।

इसमें सोनेट के कुछ फीचर्स लिए जा सकते हैं। फीचर लिस्ट में 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप (क्रेटा जैसा), बॉस साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 360-डिग्री कैमरा, कई एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ADAS टेक शामिल हो सकते हैं। अपकमिंग सिरोस ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUV होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मोदी जी, किसने 5 करोड़ Tempo में भेजा' राहुल गांधी ने विनोद तावड़े के बहाने पीएम से पूछा सवाल
महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले BJP नेता विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, क्या है पूरा सच ?
Girl Dancing in Towel: तौलिए में Sannati Mitra ने India Gate के सामने बनाई Reel, लोगों के छूटे पसीने
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Maharashtra Election: मुंबई और पुणे की वो 15 स्विंग सीटें जहां से तय होगा सत्ता का समीकरण