
भारत की पॉपुलर कार Maruti Suzuki ने अब तक मार्केट में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स और दमदार माइलेज वाली कारें लॉन्च की है। लेकिन, इसके बवाजूद मई महीने में जिस तरह से इस कंपनी ने कार सेलिंग की है वह चौंकाने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी ने मई में 1,36,000 गाड़ियां बेची और यह वार्षिक तौर पर 6 फीसदी की गिरावट के साथ रही। हालांकि, कंपनी के कई मॉडल में तेजी से बिक्री हुई जिसमें Disaier, Ertiga और Brezza टॉप पर रही। लेकिन Baleno, WagonR और Grand Vitara जैसी गाड़ियों को बिक्री में कमी देखी गई।
Maruti की सबसे कम बिक्री होने वाली कार की बात करें, तो इसमें कई ऐसे मॉडल हैं जिसका नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इसके पीछे की वजह कस्टमरों की बदलती प्राथमिकता, फीचर्स और सेफ्टी से जुड़ी चीजें हैं। चलिए इसी बीच आज हम आपको सबसे कम सेल होने वाली मारुति की 5 गाड़ियों के बारे में जानते हैं।
इस लिस्ट में पहले नंबर पर Maruti Suzuki Ignis का नाम आता है। मई 2025 में यह कार केवल 1,855 यूनिट्स पर ही सिमटकर रह गई। पिछले साल की तुलना में यह कम है। मई 2024 में इसी कार की 2,104 यूनिट्स सेल हुई थी। इसमें 12 फीसदी की तेजी से गिरावट देखने को मिली है। इसके पीछे की मुख्य वजह छोटी केबिन स्पेस और आउटडेटेड फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच नहीं पा रही है।
दूसरे नंबर पर Maruti Suzuki S Presso का नाम आता है। इसे माइक्रो एसयूवी में कंपनी ने लॉन्च किया था। इस कार की मई 2025 में 1,806 यूनिट्स बेची गई। पिछले साल 2024 मई में इसी कार की 2,227 यूनिट्स सेल हुई थी। ऐसे में इसकी 19 फीसदी बिक्री कम हुई है। कम फीचर्स, सेफ्टी और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसके पीछे का कारण हो सकता है।
मारुति सुजुकी को मिडसाइज कार Ciaz को भी इस बार ग्राहकों ने ज्यादा पसंद नहीं किया है। मई 2025 में इसकी केवल 458 यूनिट्स सेल हुई है। पिछले साल की तुलना में इसकी 27 फीसदी गिरावट हुई है। इसी सेगमेंट में वॉक्सवैगन वट्स, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और होंडा सिटी ने इसी बिक्री पर ब्रेक लगा दी।
मारुति की प्रीमियम MPV में Invicto का नाम आता है। इसे टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के रिबैज वर्जन के रूप में लॉन्च किया गया था। मई 2025 में इस कार की 223 यूनिट्स सेल हुई, जो कि 2024 मई में 193 यूनिट्स बिक्री के मुकाबले 16% सालाना बढ़ोतरी के साथ है। यह सबसे सेल होने वाली मारुति की कार लिस्ट में आती है।
मई में मारुति सुजुकी जिम्नी 5 सबसे कम बिकने वाली कारों की लिस्ट में शुमार हो गई, जबकि इस SUV की बिक्री में जबरदस्त 149 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। मई 2024 में 274 यूनिट्स सेल हुई, जबकि मई 2025 यानी इस साल यही कार की 682 यूनिट्स बिक्री हुई थी।