भारत में CNG वेरिएंट गाड़ियों की डिमांड बढ़ चुकी हैं। पेट्रोल और डीजल को छोड़ लोग इस वर्जन वाली कार को खरीदना पसंद कर रहे हैं। आईए सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 CNG कारों के बारे में हम आपको बताते हैं।
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में पेट्रोल/डीजल से ज्यादा ग्राहक CNG वेरिएंट वाली गाड़ियों की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक धांसू मॉडल और दमदार माइलेज वाली CNG कार लॉन्च कर रही हैं। टाटा से लेकर मारुति तक जैसी पॉपुलर कंपनियों ने धमाका कर रखा हैं।
28
CNG में माइलेज ज्यादा
पेट्रोल और डीजल के बाद CNG कार खरीदने की बात होती है, तब भारत में लोगों के लिए माइलेज काफी मैटर करता है। हर एक कार खरीदार गाड़ी लेने से पहले सबसे पहले उसके माइलेज के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेता है। इससे उनकी जेब पर भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है।
38
सबसे ज्यादा बिकने वाली 5 CNG कारें
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सबसे ज्यादा सेल होने वाली बेस्ट CNG कारों कई ब्रांड्स का नाम आता है। इसी बीच आज हम आपको उन 5 कारों के बारे में बताएंगे, जो भारत में इस समय सबसे ज्यादा बेची जा रही हैं। कई के स्टॉक भी कम पड़ जा रहे हैं, जिसके चलते इंतजार भी ग्राहकों को करना पड़ता है।
48
1. Maruti Suzuki Ertiga CNG
नंबर वन पर मारुति सुजुकी एर्टिगा CNG का नाम इस लिस्ट में आता है। Gaadiwaadi के रिपोर्ट की मानें, तो इसमें 1,29,920 यूनिट्स कार बेची गई हैं। यह एक 7 सीटर MPV है, जो अपने विशाल इंटीरियर और शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है। इसकी एक्स शो रूम कीमत 11.01 लाख रुपए से शुरू है।
58
2. Maruti Suzuki WagonR CNG
दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर का नाम इस सूची में शामिल है। इस CNG कार को कंपनी ने 1,02,128 यूनिट्स सेल किया है। यह एक पॉपुलर हैचबैक कार की लिस्ट में आता है। यह किफायती माइलेज और आरामदायक राइड के लिए जाना जाता है। इसकी एक्स शो रूम कीमत 6.68 लाख रुपए से स्टार्ट होती है।
68
3. Maruti Suzuki Dzire CNG
तीसरे स्थान पर एक और Maruti Suzuki की दमदार माइलेज वाली कार Dzire का नाम आता है। इसकी कुल 89105 यूनिट्स सेल की गई है। इस कार की एक्स शो रूम कीमत दिल्ली में 8.79 लाख रुपए से शुरू हो जाती है।
78
4. Tata Punch CNG
सबसे ज्यादा बिकने वाली CNG कार की लिस्ट में Tata Punch CNG का नाम चौथे नंबर पर है। इसकी कुल 71,113 यूनिट्स सेल हो गई है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV है, जो अपने मजबूत निर्माण और ईंधन दक्षता के लिए जानी जाती है। इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 7.30 लाख रुपए है।
88
5. Maruti Suzuki Brezza CNG
पांचवें नंबर पर Maruti Suzuki Brezza CNG ने अपना नाम दर्ज कराया है। इस कार की कुल 70,928 यूनिट्स कंपनी द्वारा बेची गई है। यह एक कॉम्पैक्ट SUV कार है, जो अपनी स्पोर्टी डिजाइन और शानदार माइलेज के लिए फेमस है। इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 9.64 लाख रुपए से शुरू होती है।
Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi