Toyota की इन 5 धांसू कारों पर मिल रही जबरदस्त छूट, एक पर तो मिलेगा ₹1 लाख तक डिस्काउंट

Published : Aug 12, 2025, 03:26 PM IST

Toyota Cars Offers in August: टोयोटा की पॉपुलर कारों पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। कंपनी की Rumioun से लेकर मिड साइज Taisor पर आप भारी बचत कर सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, स्क्रैप बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। 

PREV
16
टोयोटा कंपनी की गाड़ियां

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टोयोटा कंपनी की गाड़ियां धड़ल्ले से सेल हो रही हैं। अगर आप भी इस महीने (अगस्त 2025) में टोयोटा की कार घर लाना चाहते हैं, तो उससे पहले कंपनी की गाड़ियों पर मिल रहे डिस्काउंट के बारे में जान लें। कंपनी हाईराइडर (Hyryder), Rumion (रूमियन), टाइजर (Taisor), इनोवा (Innova) और ग्लैंजा (Glanza) गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।

26
Toyota Hyryder पर कितना डिस्काउंट मिलेगा?

टोयोटा कंपनी की इस दमदार कार पर कंपनी अगस्त महीने में जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। Toyota Hyryder कार पर 28,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 23,6000 रुपए एक्सटेंडेड वारंटी और 6,500 रुपए के कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है। ई नियो ड्राइव (E Neo Drive) मॉडल के G और V वेरिएंट पर 67,000 रुपए लॉयल्टी, एस वेरिएंट पर 65,600 रुपए लॉयल्टी, एंट्री लेवल E Neo वेरिएंट पर 80,600 रुपए की छूट मिल रही है।

36
Toyota Glanza पर कितना डिस्काउंट मिलेगा?

टोयोटा ग्लैंजा कार के ET मॉडल पर कंपनी की ओर से एक्स्ट्रा लॉयल्टी रिवार्ड्स के साथ कुल 1,05,300 रुपए तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें आपको 45,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 40,000 रुपए का स्क्रैप बोनस/एक्सचेंज बोनस, 1,3800 रुपए की 5 साल वारंटी और 6,500 रुपए का कॉर्पोरेट लाभ मिल रहा है।

46
Toyota Rumion पर कितना डिस्काउंट मिलेगा?

इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में मारुति सुजुकी अर्टिगा का मुकाबला करने वाली Toyota Rumion पर भी कंपनी जबरदस्त छूट दे रही है। इस पेट्रोल वेरिएंट कार पर 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं, इसके सीएनजी वेरिएंट पर कंपनी किसी प्रकार की छूट नहीं दे रही है।

56
Toyota Innova पर कितना डिस्काउंट मिलेगा?

अगर आप टोयोटा इनोवा कार को घर लाने का प्लान कर रहे हैं, तो कंपनी ने इस कार के ऊपर भी बंपर छूट दे रही है। कंपनी की इस मोस्ट पॉपुलर कार पर 15,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 44,000 रुपए की किट दी जा रही है। ऐसे में इस कार को खरीदने पर आपकी बचत 59,400 रुपए की हो सकती है।

66
Toyota Taisor पर कितना डिस्काउंट मिलेगा?

कंपनी की मिड साइज एसयूवी कार पर कुल 50,900 रुपए का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपए एक्सचेंज/स्क्रैप बोनस, 3,000 रुपए कॉर्पोरेट बोनस और 17,900 रुपए की एक्सटेंडेड वारंटी मिल रही है।

Car news in Hindi: Read latest car launches news, car reviews, specifications, On Road & Exshowroom price news - Asianet News Hindi

Read more Photos on

Recommended Stories