
Toyota Fortuner Facelift 2025: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में फॉर्च्यूनर काफी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी है। इस कार को खरीदने के लिए VIP लोगों की लाइनें लगी हुई हैं। अगर आप भी एक दमदार फॉर्च्यूनर कार घर लाकर कॉलोनी या सोसायटी में दबदबा बनाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। Toyota की बेस्ट Fortuner Facelift 2025 Car ने सबकी नींद उड़ा दी है। इस कार को आप भी घर लाना चाहते हैं, तो चलिए इसकी पूरी खासियत जानते हैं।
टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम आते ही उसकी पॉवरफुल परफॉर्मेंस की बात होती है। इस कार में भी कंपनी ने 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया है। यह 201 bhp की पावर और 500 nm का टॉर्क जेनरेट करने में पूरी तरह से सक्षम है। मीटर तक का तर्क और अतिरिक 16 एचपी की पिक तक देता है। पहले की तरह ही 2.7 लीटर डीजल इंजन इसमें लगाया गया है।
Toyota Fortuner Facelift के माइलेज पर नजर डालें, तो यह पूरी तरह से एवरेज पर टिका हुआ है। कंपनी के दावे के मुताबिक, भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में सड़कों पर करीब 14.6 लीटर प्रति किलोमीटर का शानदार माइलेज देने में सक्षम है। 2.7 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट का एवरेज माइलेज 10 km/l हो सकता है।
Toyota Fortuner Facelift 2025 आधुनिक फीचर्स के साथ धमाका करने वाली है। इसमें पहले से 10 से 12 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो म्यूजिक और नेविगेशन का बेस्ट चॉइस है। इसके अलावा इसमें Android Auto और Apple CarPlay, वॉयस कमांड, पैनारोमिक सनरूफ, रियर विटी लेट सीड और वर्चुअल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ वायरलेस चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
इस दमदार Toyota Fortuner Facelift कार की आपने क्षमता और फीचर्स तो देख ली अब आईए इसकी कीमत पर भी नजर डालें। अगर हम Toyota Fortuner Facelift 2025 की प्राइस देखें तो टोयोटा कंपनी की ओर से किए गए दावे के मुताबिक इसकी शुरुआती एक्स शो रूम कीमत 44.72 लाख रुपए के करीब हो सकती है। इसके अलावा फाइनेंस की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जा सकती है।