इंडिया में लॉन्च हुई नई 2022 Toyota Fortuner GR-S, स्पोर्टी लुक के साथ मिलेगा दमदार पॉवर

Fortuner GR-S SUV, Legender से ऊपर बैठती है; एक 204hp, 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ छह-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। 

ऑटो डेस्क. टोयोटा फॉर्च्यूनर जीआर-एस वेरिएंट को भारतीय बाजार में ₹48.43 लाख (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। नए वेरिएंट को लेजेंडर ट्रिम से भी ऊंचा रखा गया है जो पहले लाइनअप में टॉप-स्पेक मॉडल था। Fortuner GR-S को डीजल 4x4 AT ट्रिम पर आधारित सिंगल, फुल-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। फॉर्च्यूनर जीआर-एस में जीआर का मतलब गाज़ू रेसिंग है, जो टोयोटा की परफॉरमेंस  शाखा है। भारत में Fortuner अब तीन वैरिएंट में आती है - स्टैंडर्ड मॉडल जिसकी कीमत 31.79 लाख रुपए है; द लीजेंडर की कीमत 40.91 लाख रुपए; और अब रेंज-टॉपिंग जीआर-एस।

2022 Toyota Fortuner GR-S डिजाइन 

Latest Videos

बाहर की तरफ, नई फॉर्च्यूनर जीआर-एस नियमित फॉर्च्यूनर मॉडल के मुकाबले कई उल्लेखनीय स्टाइलिंग ट्वीक के साथ आती है। इसमें ब्लैक-आउट अलॉय व्हील और एक डुअल-टोन रेडिएटर ग्रिल है जो इसे एक स्पोर्टियर अपील देता है। साथ ही, ग्रिल, फेंडर और बूट लिड पर GR बैज हैं। स्पोर्टियर एक्सटीरियर थीम के अंदर लाल रंग की सिलाई के साथ ब्लैक इंटीरियर, स्टीयरिंग व्हील स्टार्ट-स्टॉप बटन पर जीआर बैजिंग, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्पोर्टियर दिखने वाले पैडल शामिल हैं।

2022 Toyota Fortuner GR-S फीचर्स 

फॉर्च्यूनर गाज़ू रेसिंग स्पोर्ट वेरिएंट की कुछ प्रमुख विशेषताओं में क्वाड-एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लाइट, सात एयरबैग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, ईबीडी के साथ एबीएस, पावर्ड टेल-गेट, क्रूज़ कंट्रोल, आठ शामिल हैं। -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) और बहुत कुछ के साथ सक्षम है।

2022 Toyota Fortuner GR-S इंजन 

नई एसयूवी के केंद्र में 2.8-लीटर, चार-सिलेंडर, डीजल इंजन है जो 201 बीएचपी की अधिकतम पॉवर का उत्पादन करता है, जो 500 एनएम के पीक टॉर्क के साथ समर्थित है। इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। नई एसयूवी के रंग विकल्पों में एटिट्यूड ब्लैक और व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-

Hyundai के इन 5 कारों पर मिल रहा 45 हजार रुपए तक बंपर डिस्काउंट, जाने क्या है ऑफर

इस इलेक्ट्रिक कार की भारत में होगी सबसे लंबी ड्राइविंग रेंज, चीते जैसी होगी तेज रफ़्तार, जानिए कब होगी लॉन्च

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'