Toyota Fortuner Mild Hybrid की कीमत, फीचर्स और जबरदस्त खासियतें

Published : Jun 03, 2025, 05:39 PM IST
Toyota Fortuner Mild Hybrid की कीमत, फीचर्स और जबरदस्त खासियतें

सार

टोयोटा ने भारत में फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड लॉन्च कर दी है। नया मॉडल बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस के साथ आता है। जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और खासियतें।

टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड आखिरकार भारत में लॉन्च हो गई है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44.72 लाख रुपये है। फॉर्च्यूनर नियो ड्राइव नामक यह माइल्ड हाइब्रिड वर्जन लेजेंडर और जीआर-एस 4X4 एटी वेरिएंट में क्रमशः 50.09 लाख रुपये और 51.94 लाख रुपये में उपलब्ध है। सबसे किफायती माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट डीजल 4X4 ऑटोमैटिक है, जिसकी कीमत 44.72 लाख रुपये है। बताई गई सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड की बुकिंग देशभर में शुरू हो चुकी है। एसयूवी की डिलीवरी जून 2025 के तीसरे हफ्ते से शुरू होगी।

फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड में 2.8 लीटर डीजल इंजन है, जिसे 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसमें लिथियम-आयन बैटरी और बेल्ट-इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर शामिल हैं। इसमें ऑटो स्टार्ट-स्टॉप भी दिया गया है, जो माइलेज और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। यह इंजन 204 bhp की पावर और 500 Nm का टॉर्क देता है। टोयोटा ने अभी तक फॉर्च्यूनर माइल्ड हाइब्रिड के माइलेज के आंकड़े नहीं बताए हैं।

इस एसयूवी में रीजेनरेटिव ब्रेकिंग भी है, जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के साथ-साथ बैटरी को भी चार्ज करती है। स्मार्ट आइडल स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन गाड़ी के रुकने पर इंजन को बंद कर देता है, जिससे माइलेज बढ़ता है और प्रदूषण कम होता है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर का डिज़ाइन और इंटीरियर रेगुलर डीजल मॉडल जैसा ही है। इस बार टोयोटा फॉर्च्यूनर के लेजेंडर नियो ड्राइव वेरिएंट में कुछ नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। डिज़ाइन और इंटीरियर में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। ड्यूल-टोन लेदर इंटीरियर और दमदार बॉडी स्टाइल बरकरार है। अब पीछे 'नियो ड्राइव' बैज लगा हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

दिसंबर 2025 में Maruti अपनी इस शानदार कार पर दे रही जोरदार ऑफर!
Hyundai की Alcazar पर मिल रही बंपर छूट, दिसंबर 2025 का ऑफर