Toyota ला रही आपके बजट में Compact electric suv, शानदार लुक के साथ मिलेगी दमदार बैटरी और बेहतरीन रेंज

Toyota BZ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होने के साथ मिनी सेगमेंट कार में सबसे एफिशिएंट भी होगी। कंपनी ने दावा किया है कि यह 12.5kWh प्रति 100 किमी के साथ बहुत कम पावर की खपत करेगी। इसमें छोटे साइज की बैटरी दी गई है। ये लाइटवेट होगी। वहीं इस बैटरी को फास्ट चार्ज भी किया जा सकेगा। 

ऑटो डेस्क, Toyota will launch the cheapest electric car : टोयोटा साल 2030 तक अपने बेड़े में एक दर्जन से अधिक कारें और एसयूवी शामिल करने जा रही है। कंपनी हाल ही में 15 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई थी। Toyota के इस शोकेस में कॉन्सेप्ट और प्रोटोटाइप मॉडल्स (Concept and prototype models) भी शामिल हैं। वहीं  Toyota ने अपनी मिनी क्रॉसओवर Toyota BZ से भी पर्दा हटा दिया है। ये कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी। टोयोटा के सीईओ Akio Toyoda ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में बहुत आरामदायक सवारी की जा सकती है। इसे  यूरोप व जापान के मार्केट के हिसाब से डेवलप किया गया है। 

किफायती इलेक्ट्रिक कार
Toyota BZ सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होने के साथ मिनी सेगमेंट कार में सबसे एफिशिएंट भी होगी। कंपनी ने इस कार के संबंध में दावा किया है कि, यह 12.5kWh प्रति 100 किमी के साथ बहुत कम पावर की खपत करेगी। इसमें छोटे साइज की बैटरी दी गई है। ये लाइटवेट होगी। वहीं इस बैटरी को फास्ट चार्ज भी किया जा सकेगा। 

Latest Videos

मिनी साइज की बैटरी का करेगी उपयोग
Toyota BZ कॉम्पैक्ट एसयूवी लुक के मामले में  Toyota bZ4X और Toyota Aygo X जैसी ही नजर आती है। कंपनी इसे नए प्लेटफॉर्म पर विकसित कर सकती है, इस संबंध में कंपनी ने कोई भी जानकारी शेयर नहीं की है। टोयोटा का प्लान है कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए मिनी साइज की किफायती बैटरी का उपयोग करे, इससे गाड़ी की कीमत को कम रखा ज सकेगा, साथ ही बैटरी का मैटेंनेंस भी सस्ता पड़ेगा। कंपनी के मुताबिक उसकी इस योजना से वाहन का वजन भी कम होगा। टोयोटा के सीईओ ने कहा, "रेंज बढ़ाने के लिए जितनी बड़ी बैटरी अटैच की जाती है, व्हीकल उतना ही भारी और महंगा होता जाता है।"
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!