Second generation Honda Amaze ने बेच दी 2 लाख यूनिटस, इन शहरों में हुई बंपर बिक्री, देखें इसकी खासियत

Second generation Honda Amaze ने 2018 के मई में भारत में लॉन्च होने के बाद से दो लाख डिलीवरी का आंकड़ा पार कर लिया है। अमेज़ को पहली बार 2013 में देश में लॉन्च किया गया था और तब से इसे कुल मिलाकर लगभग 4.6 लाख ग्राहकों ने खरीदा है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 5:04 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 10:41 AM IST

ऑटो डेस्क, Honda Amaze hits two lakh delivery mark : होंडा अमेज ने भारत में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दूसरी पीढ़ी की होंडा अमेज़ ने 2018 के मई में भारत में लॉन्च होने के बाद से दो लाख डिलीवरी का बड़ी उपलब्धि  हासिल की है।  अमेज़ को पहली बार 2013 में देश में लॉन्च किया गया था और तब से, कार को कुल मिलाकर लगभग 4.6 लाख ग्राहक मिल गए हैं।

8 सालों लगातार बढ़ रही सेल
होंडा अमेज ने 2013 के अप्रैल में भारत में अपनी शुरुआत की और आगाज करते ही इसे बेहतरीन रिस्पांस मिला था। सेकंड जनरेशन होंडा अमेज़ की शुरूआत ने कंपनी इसका bolder exterior profile रखा है। इसके कैबिन में ज्यादा स्पेस (updated cabin connecting) मिलता है। इसी खूबी की वजह से इस सेडान कार ये ग्राहकों की पहली पसंद बनी है। 2013 में भारत में लॉन्च की जाने वाली अमेज कार की कीमत 6.32 लाख रुपये से शुरू होती थी,   वहीं दूसरी पीढ़ी की अमेज को 2018 में लॉन्च किया गया था, अब इसकी कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

पहली बार कार खरीदने वालो की पसंदीदा है सेडान कार 
होंडा कार्स इंडिया का कहना है कि उसका फोकस एक ऐसे प्रोडक्ट पर था जो मेड इन इंडिया हो, इस दिशा में आगे बढ़ते हुए अमेज कार में  95% पार्टस स्थानीय स्तर पर तैयार किए गए हैं। कंपनी ने आगे कहा है कि सेडान कार की  ज्यादातर सेल टियर 2 और 3 बाजारों से आई है। इसमें इन शहरों से लगभग 68% सेल होती है। CVT के ऑप्शन से अमेज की सेल में इजाफा हुआ है, इस ट्रांसमिशन विकल्प वाले वेरिएंट मॉडल की कुल बिक्री का 20% हिस्सा हैं। अमेज़ के साथ एक और अहम आंकड़ा यह है कि मॉडल के 40% ग्राहक पहली बार कार खरीदार हैं । 

बड़ा केबिन स्पेस
इसमें बड़ा केबिन स्पेस दिया गया हैं, साथ ही 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i के बीच चयन करने का विकल्प भी है।  होंडा अमेज पेट्रोल में ई वेरिएंट और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ₹6.32 लाख से शुरू होती है। रेंज-टॉपिंग VX CVT डीजल की कीमत ₹11.15 लाख (एक्स शोरूम कीमतें) है।

होंडा अमेज ने बनाई अलग इमेज
होंडा अमेज कंपनी के भारतीय बाजार में पोर्टफोलियो का एक अहम पार्ट बना हुआ है, खासकर सीआर-वी और सिविक जैसे मॉडलों के बंद होने के बाद, होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नकानिशी (Gaku Nakanishi) ने कहा है कि  "होंडा अमेज़ हमारे लिए एक महत्वपूर्ण प्रोडक्ट है।  अपने सेगमेंट में एक मजबूत कार बाजार में मजबूती से पैर जमाए हुए है।  अमेज़ को खास तौर पर से भारतीय कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया था, इसकी मांग आज भी बदस्तूर जारी है। 2 लाख बिक्री का आंकड़ा इसका उदाहरण है।

Maruti Suzuki Dzire को दी कड़ी टक्कर
होंडा अमेज ने अब तक शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी डिजायर से टक्कर होने के बावजूद इसने शानदार तरीके से मुकाबला किया है। वहीं इसने कई अन्य प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती दी है, अमेज़ ने अब लॉन्चिंग के बाद से चुनौती  बनाए रखने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें-
Petrol Diesel Price 18 Dec 2021: तो क्या अब बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, Crude Oil के दामों में बड़ा इजाफा
Round Up 2021: ईवी वाहनों ने Startup कंपनियों को दिया बड़ा मौका, ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन, देखें सभी
Royal Enfield की Himalayan बाइक भारत के बाद अब जापान की सड़कों पर धूम मचायेगी, देखें इसके
Hydrogen Fuel Cell Bus : देसी कंपनी ने बनाई हाइड्रोजन और हवा से चलने वाली बस, किसानों को भी होगा फायदा

Share this article
click me!