सार

Hydrogen Fuel Cell Bus ईंधन बनाने के लिए हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल करती है, इसके जरिए पावर जनरेट किया जाता है। ये बस सर्वोत्म ईंधन से चलेगी, इससे केवल एक ही चीज का उत्सर्जन होगा वह है पानी। ये ईंधन  परिवहन का सबसे पर्यावरण के अनुकूल साधन है।

ऑटो डेस्क, Hydrogen Fuel Cell Bus : देश की कंपनी Sentient Labs (सेंटिएंट लैब्स) ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारत की पहली स्वदेशी हाइड्रोजन फ्यूल सेल बस लॉन्च कर दी गई है। सेंटिएंट लैब्स ने इस बस की पावरट्रेन और बैटरी पैक जैसे उपकरणों को  भी डिजाइन और विकसित किया है। ये बससे 30 किलोग्राम हाइड्रोजन ईंधन में 450 किमी की रेंज देती है।। इसका मॉड्यूलर आर्किटेक्चर को ड्राइविंग रेंज और operating conditions की जरूरतों के मुताबिक डिजाइन में चेजेंस किए जा सकते हैं। 

किसानों की आमदनी बढ़ेगी
जिस सेंटिएंट लैब्स ने इस बस का निर्माण किया है, दरअसल ये एक Research and Development Innovation Lab है। हाइड्रोजन ईंधन सेल टेक्नोलॉजी को वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (Council of Scientific and Industrial Research), राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला और  केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान (Central Electrochemical Research Institute) के सहयोग से विकसित किया गया है। बता दें कि बीते दिनों में सेंटिएंट लैब्स ने दुनिया की पहली टेक्नोलॉजी की घोषणा की थी जो ईंधन सेल से चलने वाले वाहनों में इस्तेमाल के लिए agricultural residues से सीधे हाइड्रोजन पैदा करती है। ग्रामीणों क्षेत्र में इससे रोजगान के नए अवसर पैदा होंगे।

हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल
Hydrogen Fuel Cell Bus ईंधन बनाने के लिए हाइड्रोजन और हवा का इस्तेमाल करती है, इसके जरिए पावर जनरेट किया जाता है। ये बस सर्वोत्म ईंधन से चलेगी, इससे केवल एक ही चीज का उत्सर्जन होगा वह है पानी। ये ईंधन  परिवहन का सबसे पर्यावरण के अनुकूल साधन है। दिल्ली जैसे शहरों की आवोहवा सुधारने के लिए ये बसें ब्रम्हाशास्त्र साबित हो सकती हैं।  वहीं इसके जरिए किसानों की आमदनी बढ़ेगी। 

सेंटिएंट लैब्स ने बताई उपलब्धि
सेंटिएंट लैब्स के President Ravi Pandit ने कहा, "हमें स्वदेशी रूप से विकसित हाइड्रोजन ईंधन सेल पावर बस लॉन्च करने पर प्राउड फील कर रहे हैं। CSIR-NCL के साथ एक एक्सपर्ट तकनीकी टीम ने कई technology component पर बेहतर प्रयास किया है। यह हाइड्रोजन मिशन, आत्म निर्भर भारत और महत्वपूर्ण रूप से टिकाऊ गतिशीलता को सशक्त बनाने में एक लंबा सफर तय करेगा। हम कल्पना करते हैं कि इस समाधान का कई साझेदारियों के जरिए व्यापक प्रसार होगा। हमारे प्रयास वाहन निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को भारत में शुद्ध-शून्य कार्बन पथ बनाने में सक्षम बनाने में भी महत्वपूर्ण होंगे।"

ये भी पढ़ें-
Mahindra Scorpio 2022 एंट्री के लिए तैयार, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे सभी आधुनिक फीचर्स
गिरगिट की तरह रंग बदलेगी कार, बस दबाना होगा एक बटन, color choose करने की झंझट अब खत्म
Electric scooter में अचानक लगी आग, बीते चार महीनों में ये चौथा मामला, देखें वीडियो
BMW iX electric SUV की भारत में पलक झपकते बिक गई सभी यूनिट, 1.15 करोड़ रुपए कीमत पड़ गई कम