सार
न्यू जनरेशन Mahindra Scorpio 2022 में नई थार वाली पावरट्रेन दी जाएगी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किया जा सकता है। ये 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ मिलेगी। 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे। यह गाड़ी 2-व्हील-ड्राइव और four-wheel-drive configuration में आएगी।
ऑटो डेस्क, Mahindra Scorpio will be launched soon : महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 (Mahindra Scorpio) अगले साल लॉन्च हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये एसयूवी जून 2022 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 एसयूवी के नए वेरिएंट का रूपरंग तो बदला ही जाएगा, इसके साथ इसमें इस समय के अपडेट फीचर्स भी ऐड किए जाएंगे। वहीं एसयूवी में दमदार इंजन भी दिया जाएगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 में मिलेगा दमदार इंजन
न्यू जनरेशन की स्कॉर्पियो एसयूवी में नई थार वाली पावरट्रेन दी जाएगी, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किया जा सकता है। इसे थोड़ी अधिक ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इस ऑफ़ रोडर कार में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन दिए जाएंगे। इसमें इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिए जाएंगे। यह गाड़ी 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िग्रेशन में आएगी। यह कॉन्फ़िग्रेशन इसमें दोनों इंजन ऑप्शंस के साथ दिए जा सकते हैं। इसके हायर ट्रिम को AWD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 में आराम के स्तर, ड्राइविंग गुणवत्ता और प्रदर्शन के मामले में भी सुधार देखने को मिल सकता है। स्कॉर्पियो 4 ऑफ-रोड ड्राइव मोड के साथ आ सकती है।
मौजूदा जनरेशन से होगा अधिक साइज
बॉडी-ऑन-फ्रेम लैडर चेसिस पर बैस्ड नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो मौजूदा जनरेशन से बड़ी गाड़ी होगी। इसमें बड़ा केबिन स्पेस और अन्य फीचर्स दिए जाएंगे। एलईडी हेडलैंप और रियर लाइट, टर्न इंडिकेटर्स, लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन एचयू इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार फीचर्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, पुश बटन स्टार्ट, टेरेन रिस्पांस मोड, एक डिजिटल एमआईडी, मल्टीपल एयरबैग के साथ ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें वायरलैस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत
इस न्यू स्कॉर्पियो की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस सेगमेंट में 2022 स्कॉर्पियो का कंपेरिजन इसी प्राइस में आने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी Hyundai Creta, Kia Seltos, Nissan Kicks, Renault Duster, Skoda Kushak and Volkswagen Tigon से होगा।
ये भी पढ़ें-
इलेक्ट्रिक गाड़ियों में कैसे आए आवाज, वाहन की खामोशी से बढ़ेंगे ACCIDENT, अब शुरू हो गई इस पर माथापच्ची
PureEV और Bounce के दमदार E-scooter का होगा मुकाबला, देखें दोनों के फीचर्स, कीमत और रेंज
Electric अवतार में आ रही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें कब तक होगी लॉन्च
इस पावरफुल SUV पर कंपनी ने दिया 1 लाख के Bumper discount का ऑफर, देखें इसका बेमिसाल अंदाज
MG Motor लेकर आ रही New electric SUV Astor, टाटा की बढ़ायेगी टेंशन, देखें कितनी खास